बालाघाट। 'आपकी सरकार आपके द्वार' योजना के अंतर्गत बालाघाट के समनापुर गांव में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर शुरू होने के पहले अधिकारियों ने जरेरा गांव में घूम-घूमकर लोगों की समस्याओं को सुना. खास बात यह रही की भारी बरसात के बीच भी अधिकारी हाथ में छाता लेकर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए नजर आये.
ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के लिये बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे के नेतृत्व में अन्य विभागों के अधिकारी बस में सवार होकर सबसे पहले ग्राम जरेरा पहुंचे. इस दौरान एसडीएम बोपचे ने उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण भी किया. तहसीलदार रामबाबू देवागन ने स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली.
ग्राम पंचायत जरेरा में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के दौरान पता चला कि गांव के 45 लोग ऐसे हैं, जिनका नाम बीपीएल सूची में है लेकिन वे कई सालों से गांव में रहते नहीं है. जिसके बाद इन 45 लोगों के नाम बीपीएल सूची से काटने के आदेश दिये गये. वहीं जरेरा के पात्रता रखने वाले 7 लोगों के नाम बीपीएल सूची में शामिल करने के निर्देश दिये गये.
इसी प्रकार गांव के 4 वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन भी मंजूर की गई है. समनापुर में आयोजित शिविर में ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. कुल 71 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 16 आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा सका, जबकि शेष सभी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया.