ETV Bharat / state

अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, खराब मौसम के चलते आधे रास्ते से लौटा हेलीकॉप्टर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी के बालाघाट का दौरा रद्द हो गया है. बालाघाट में खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सकता था, इसलिए हेलीकॉप्टर आधे रास्ते से लौट गया.

Amit Shah
अमित शाह
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:26 PM IST

बालाघाट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्यप्रदेश दौरे पर आने वाले थे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ले जा रहा हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते बालाघाट में नहीं उतर सकता था. जिसके चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया. अमित शाह का हेलीकॉप्टर ने रायपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर वापस रायपुर लौट गया.

रद्द हुआ अमित शाह का बालाघाट दौरा: दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री आज एमपी के बालाघाट दौरे पर आने वाले थे. यहां उनका रोड शो था. इसके साथ ही गृह मंत्री को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने वाली 6 दिवसीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करना था. इस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल दौरे के वक्त समापन करते. लेकिन बालाघाट में अचानक मौसम खराब होने और हल्की बूंदा-बांदी होने के चलते हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका और दौरा रद्द करना पड़ा. हालांकि कार्यक्रम को कैंसिल नहीं किया गया है, इसे सीएम शिवराज ने संचालित कर रहे हैं.

ऐसा था बालाघाट का शेड्यूल: बता दें अमित शाह दो घंटे के लिए बालाघाट में ठहरते. इस दौरान वे रोड शो करते और जनसभा को संबोधित करते. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री यहां के प्राचीन हनुमान मंदिर में मत्था टेकने जाते और इसके बाद वे नागपुर के लिए रवाना हो जाते. बता दें रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा 5 विभिन्न जिलों बालाघाट, छिन्दवाड़ा, दमोह के सिंगरामपुर, यूपी के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होकर 27 जून को शहडोल पहुंचेगी.

Preparation for Amit Shah visit
अमित शाह के दौरे की तैयारी

यहां पढ़ें...

यहां से गौरव यात्रा पहुंचेगी शहडोल: बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी. छिंदवाड़ा से गौरव यात्रा चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादौन, मंडला, शहपुरा, उमरिया, पाली मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सिंगरामपुर (जबेरा दमोह) से गौरव यात्रा जबेरा, मझोली (पाटन), सिहोरा शहर, जबलपुर शहर, बरगी समाधि (पनागर विधानसभा) कुंडम (सीहोरा विधानसभा), शहपुरा (डिंडोरी जिला), बिरसिंगपुर पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी. कलिंजर फोर्ट (उ.प्र.) जन्म स्थान से कलिंजर, अजयगढ़, पवई, बडवारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सीधी की धौहनी से कुसमी, ब्यौहारी, जय सिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.

बालाघाट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्यप्रदेश दौरे पर आने वाले थे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ले जा रहा हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते बालाघाट में नहीं उतर सकता था. जिसके चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया. अमित शाह का हेलीकॉप्टर ने रायपुर से उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर वापस रायपुर लौट गया.

रद्द हुआ अमित शाह का बालाघाट दौरा: दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री आज एमपी के बालाघाट दौरे पर आने वाले थे. यहां उनका रोड शो था. इसके साथ ही गृह मंत्री को बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने वाली 6 दिवसीय गौरव यात्रा का शुभारंभ करना था. इस यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल दौरे के वक्त समापन करते. लेकिन बालाघाट में अचानक मौसम खराब होने और हल्की बूंदा-बांदी होने के चलते हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो सका और दौरा रद्द करना पड़ा. हालांकि कार्यक्रम को कैंसिल नहीं किया गया है, इसे सीएम शिवराज ने संचालित कर रहे हैं.

ऐसा था बालाघाट का शेड्यूल: बता दें अमित शाह दो घंटे के लिए बालाघाट में ठहरते. इस दौरान वे रोड शो करते और जनसभा को संबोधित करते. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री यहां के प्राचीन हनुमान मंदिर में मत्था टेकने जाते और इसके बाद वे नागपुर के लिए रवाना हो जाते. बता दें रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा 5 विभिन्न जिलों बालाघाट, छिन्दवाड़ा, दमोह के सिंगरामपुर, यूपी के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ होकर 27 जून को शहडोल पहुंचेगी.

Preparation for Amit Shah visit
अमित शाह के दौरे की तैयारी

यहां पढ़ें...

यहां से गौरव यात्रा पहुंचेगी शहडोल: बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी. छिंदवाड़ा से गौरव यात्रा चौरई, सिवनी, क्योलारी, लखनादौन, मंडला, शहपुरा, उमरिया, पाली मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सिंगरामपुर (जबेरा दमोह) से गौरव यात्रा जबेरा, मझोली (पाटन), सिहोरा शहर, जबलपुर शहर, बरगी समाधि (पनागर विधानसभा) कुंडम (सीहोरा विधानसभा), शहपुरा (डिंडोरी जिला), बिरसिंगपुर पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी. कलिंजर फोर्ट (उ.प्र.) जन्म स्थान से कलिंजर, अजयगढ़, पवई, बडवारा, विजयरावगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सीधी की धौहनी से कुसमी, ब्यौहारी, जय सिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.