बालाघाट। कृषि विभाग ने इतवारी गंज स्थित श्री नाकोड़ा ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने दुकान से विक्रय किए जा रहे खाद-बीज और कीटनाशक दवाओं के सैंपल भी लिए. खाद-बीज के विक्रय संबंधित दस्तावेजों की जांच भी अधिकारियों ने की है. जिसके बाद संचालक को फटकार लगाते हुए खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए.
कृषि विभाग को मिल रही लगातार शिकायतें
कृषि विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिलेभर में दुकानदारों द्वारा अमानक स्तर के खाद-बीज का विक्रय किया जा रहा है. शिकायत पर कृषि विभाग के आला अधिकारियों ने जिले भर में अलग-अलग टीम बनाकर छापामार कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
दुकानों पर बेचा जा रहा था नकली खाद बीज
खाद बीज और कीटनाशक दवाइयों का विक्रय करने वाले दुकानदार किसानों को अमानक स्तर के खाद बीज का विक्रय कर उनके साथ छलावा कर रहे हैं, जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. नकली खाद बीज का प्रयोग करने से खेतों में होने वाली उपज भी ठीक नहीं हो रही. जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल रही है.
बता दें कि जांच टीम द्वारा आवक-जावक के रजिस्टरों को देखा गया. उसमें खाद बीज संबंधी किसी भी प्रकार की एंट्री नहीं थी. इसके साथ ही बिल बुक में भी काफी हेरा-फेरी पाई गई. विक्रय संबंधी किसी भी प्रकार के दस्तावेज दुकानदार के पास नहीं मिले. वहीं जांच टीम द्वारा गेहूं सीड्स, यूरिया खाद व कीटनाशक दवाइयों के सैंपल भी लिए गए.