ETV Bharat / state

सब्जी मंडी परिसर में चल रहा था अवैध निर्माण, प्रशासन ने जब्त की सामग्री

बालाघाट जिले की वारासिवनी तहसील की सब्जी मंडी परिसर में अवैध निर्माण को हटवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान परिसर में चल रहे अवैध निर्माण की सामग्री को जब्त कर लिया गया.

action-against-encroachment-in-balaghat
नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाए
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:51 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी तहसील की सब्जी मंडी परिसर में नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पिछले कुछ महीनों से लीजधारी दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए अनुमति के बिना ही इस परिसर में पक्का निर्माण कर रहे हैं. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री जब्त कर ली है.

नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाए

नगरपालिका सीएमओ राधेश्याम चौधरी का कहना है कि पहले दुकानदारों को अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. बावजूद इसके सब्जी मंडी परिसर में निर्माण कार्य जारी था. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

बालाघाट। वारासिवनी तहसील की सब्जी मंडी परिसर में नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पिछले कुछ महीनों से लीजधारी दुकानदार नियमों को ताक पर रखते हुए अनुमति के बिना ही इस परिसर में पक्का निर्माण कर रहे हैं. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री जब्त कर ली है.

नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाए

नगरपालिका सीएमओ राधेश्याम चौधरी का कहना है कि पहले दुकानदारों को अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. बावजूद इसके सब्जी मंडी परिसर में निर्माण कार्य जारी था. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

Intro:बिना अनुमति बन रही दुकानों की निर्माण सामग्री जप्त
नपा ने निभाई अतिक्रमण के खिलाफ औपचारितकता नहीं तोड़ी दुकानें
वारासिवनी ( बालाघाट)-- प्रशासन व नगरपालिका परिषद की लापरवाही व अकर्मण्यता के कारण
नगर में लगातार हो रहे शासकीय राजस्व व लीज की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए उनकी निर्माण सामग्री को जप्त कर लिया है। वहीं नगरपालिका दुकानदारों को नोटिस देने की प्रक्रिया करने जा रहे है।
विदित हो कि नगर में पिछले कुछ महीनों से लीजधारी दुकानदारों द्वारा नगरपालिका नियमों का उल्लंघन कर बिना अनुमति के पक्की दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके संबंध लगातार शिकायतों के बावजूद भी परिषद में बैठे हुए निर्वाचित पदाधिकारियों व अध्यक्ष द्वारा इन अतिक्रमणकारियों पर किसी भी प्रकार की
कार्यवाही नहीं करवाई गई। उनके द्वारा मात्र नोटिस देने की औपचारिकता ही करवाई जाती रही है। जो यह सिद्ध करने के लिए काफी था कि इन अतिक्रमणकारियों के साथ अध्यक्ष व पदाधिकारियों की पूरी मिलीभगत थी।
लेकिन गत 15 जनवरी से परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासन के हाथ
में नगरपालिका की कमान आने के बाद भी लगातार नगर में चल रहे अवैध निर्माण पर आज दुर्गा मंदिर के सामने बिना अनुमति बन रही दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर निर्माण कार्य मे उपयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्रियों को जप्त किया और निर्माण कार्य तत्काल बन्द करने के आदेश दिए एवं जप्त निर्माण सामग्रियों पंचनामा बना कर इन सामग्रियों को ट्रेक्टर के माध्यम से ढुलवा कर नगरपालिका के संरक्षण में रख लिया गया हैं।
इनका कहना हैं:-
दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिन्हें पूर्व में नोटिस देकर काम बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन
उनके द्वारा फिर भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसीलिए निर्माण सामग्री की जप्ती बना ली गई हैं। वहीं एसडीएम साहब को इसकी जानकारी देकर जो भी आदेश होगे, उसके अनुसार आगामी कार्यवाही की जावेगी।
राधेश्याम चौधरी सीएमओ नपा वारासिवनी
----------------------------Body:बयान - राधेश्याम चौधरी सीएमओ नपा वारासिवनीConclusion:
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.