बालाघाट। रामपायली थाना क्षेत्र में एकसनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे युवक ने जमानत पर बाहर आने के बाद आरोप लगाने वाली युवती का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपी और उसके जीजा ने युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.
जमानत पर आए आरोपी ने युवती को जलाने की कोशिश की
जानकारी के मुताबिक पीड़िता रामपायली थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पड़ोस के ही एक गांव के युवक मंजीत सिंह परिहार ने अपने जीजा के साथ मिलकर शाम के वक्त बिटोड़ी व मेंढकी के बीच रास्ता रोककर मोबाइल छीनकर उससे हुई धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग को डिलीट किया और गाली-गलौच कर मारपीट की. साथ ही उस पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर आरोपित मौके से भाग गए. पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की है.
कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार
साल 2017 में दर्ज हुआ था रेप का मामला
पीड़िता की मानें तो आरोपी युवक के खिलाफ साल 2017 में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाहर आने के बाद आरोपी युवक ने उसे फिर फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया था. इसी बीच युवती को बालाघाट से अपने घर वापस जाने के दौरान युवक ने रास्ता रोककर उसे मारने की कोशिश की.
रास्ता रोककर मारपीट करने से घायल हुई युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की तस्दीक कर रही पुलिस ने अस्पताल में पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं. एसपी रश्मि डाबर मामले की जांच करने मौके पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंची. बहरहाल घटना में हताहत हुई युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.