ETV Bharat / state

तालाब का जहरीला पानी पीने से 5 मादा चीतल सहित 6 वन्यजीव की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार - MP Hindi News

बालाघाट। जिले के खैरलांजी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुरझड बीट के गर्रा बोड़ी में 5 मादा चीतल सहित 6 वन्य प्राणियों के शिकार करने की दर्दनाक घटना सामने आई है. ग्राम गर्रा बोड़ी से कुछ दूर पर राजस्व क्षेत्र में स्थित जरनाहा तालाब में बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा जहर मिला दिया गया था. जिसे पीने से वन्य प्राणियों की मौत हो गई.

6 female animals including 5 female chital died after drinking poisonous water in a pond situated in Khairlangi forest zone of Balaghat
तालाब का जहरीला पानी पीने से 5 मादा चीतल सहित 6 वन्यजीव की मौत
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:45 PM IST

बालाघाट। जिले के खैरलांजी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुरझड बीट के गर्रा बोड़ी में 5 मादा चीतल सहित 6 वन्य प्राणियों के शिकार करने की दर्दनाक घटना सामने आई है. ग्राम गर्रा बोड़ी से कुछ दूर पर राजस्व क्षेत्र में स्थित जरनाहा तालाब में बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा जहर मिला दिया गया था. जिससे तालाब का जहरीला हो गया था. जिस पानी को पीने से वन क्षेत्र से पानी की तलाश में यहां पहुंचे. 5 मादा चीतल और 1 कोठरी की मौत हो गई. मृत चीतलों में से एक मादा चीतल गर्भ अवस्था मे थी. मृत चीतलों की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष बताई जा रही है.वहीं डॉग की सहायता से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

तालाब का जहरीला पानी पीने से 5 मादा चीतल सहित 6 वन्यजीव की मौत

जानकारी के मुताबीक भीषण गर्मी की वजह से वन्य प्राणी जंगल से भटक कर पानी की तलाश में तालाब के पास आए थे. जिसके बाद तालाब का जहरीला पानी पीने से उनकी मौत हो गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह वन विभाग का चौकीदार गश्ती पर निकला तब मुरझड बीट कक्ष क्रमांक 550 के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे जरनाह तालाब के पास 4 वन्य प्राणी चीतल मृत अवस्था मे दिखाई दिए. घटनास्थल पर तलाश करने पर कुछ दूरी पर 1 अन्य चीतल व कोठरी भी मृत अवस्था मे पड़े हुए मिले. 6 वन्य प्राणियों के शिकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग द्वारा तत्काल बालाघाट से वन विभाग के प्रशिक्षित डॉग को मौके पर बुलाया गया. जिसकी सहायता से वन विभाग ने गर्रा बोड़ी के 2 संदिग्धों को पकड़ लिया गया है. वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

बालाघाट। जिले के खैरलांजी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुरझड बीट के गर्रा बोड़ी में 5 मादा चीतल सहित 6 वन्य प्राणियों के शिकार करने की दर्दनाक घटना सामने आई है. ग्राम गर्रा बोड़ी से कुछ दूर पर राजस्व क्षेत्र में स्थित जरनाहा तालाब में बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा जहर मिला दिया गया था. जिससे तालाब का जहरीला हो गया था. जिस पानी को पीने से वन क्षेत्र से पानी की तलाश में यहां पहुंचे. 5 मादा चीतल और 1 कोठरी की मौत हो गई. मृत चीतलों में से एक मादा चीतल गर्भ अवस्था मे थी. मृत चीतलों की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष बताई जा रही है.वहीं डॉग की सहायता से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

तालाब का जहरीला पानी पीने से 5 मादा चीतल सहित 6 वन्यजीव की मौत

जानकारी के मुताबीक भीषण गर्मी की वजह से वन्य प्राणी जंगल से भटक कर पानी की तलाश में तालाब के पास आए थे. जिसके बाद तालाब का जहरीला पानी पीने से उनकी मौत हो गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह वन विभाग का चौकीदार गश्ती पर निकला तब मुरझड बीट कक्ष क्रमांक 550 के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे जरनाह तालाब के पास 4 वन्य प्राणी चीतल मृत अवस्था मे दिखाई दिए. घटनास्थल पर तलाश करने पर कुछ दूरी पर 1 अन्य चीतल व कोठरी भी मृत अवस्था मे पड़े हुए मिले. 6 वन्य प्राणियों के शिकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग द्वारा तत्काल बालाघाट से वन विभाग के प्रशिक्षित डॉग को मौके पर बुलाया गया. जिसकी सहायता से वन विभाग ने गर्रा बोड़ी के 2 संदिग्धों को पकड़ लिया गया है. वही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.