बालाघाट के वारासिवनी में कोरोनाकाल में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं.बता दें कि जिले में लॉकडाउन लागू है लेकिन व्यापारी कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे.प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान 6 दुकानों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया है.जिसके बाद प्रशासन की टीम ने 6 दुकानों को सील कर दिया है.
निरीक्षण के दौरान प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
आज सुबह 11 बजे के बाद निकली तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी की टीम ने शंकर तालाब के पास भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक स्थित अंबिका ऑटो एंड ट्रेक्टर्स, कटंगी रोड स्थित चेतन इलेक्ट्रॉनिक्स, रिद्धि ऑटोमोबाइल सहित अन्य 2 दुकानों को सील किया है.इन दुकानदारों का प्रकरण बनाने के बाद एसडीएम के समक्ष पेश किया जायेगा, जहां पर दुकानदारों द्वारा अपनी सफाई देने के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
नहीं सुधरे तो दुकानदारों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
इस मामले में एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में 31 मई तक कर्फ्यू लगाया है।इस दौरान कुछ अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानों को एक निर्धारित समय तक खोलने की छूट दी है ,लेकिन इस छूट का व्यापारियों द्वारा दुरुपयोग किए जाने की शिकायत उन्हें लगातार प्राप्त हो रही थी जिस पर उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार और टीआई के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जो सुबह 11 बजे के बाद शहर का निरीक्षण कर गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सील करने की कार्रवाई कर रहे हैं। आज टीम ने शहर के विभिन्न स्थलों पर 6 दुकानों को सील किया है। उन्होंने बताया कि यदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का इसी तरह उल्लंघन किया जाता रहा. तो सम्बंधित की दुकान सील करने के साथ ही उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.