बालाघाट। बालाघाट में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. आसपास के इलाकों का शहर से संपर्क टूट चुका है. बारिश का पानी नदी के पुल पर बह रहा है, जिससे कई जगह पर मार्ग बाधित हो गए हैं, बावजूद इसके लोग जान जोखिम डालकर नदी और नाले पार कर रहे हैं.
बैहर, बिरसा, परसवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश होने के चलते उस क्षेत्र की नदी नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. धिसर्री, टाडा, हालोन, देव नदी उफान पर होने के कारण पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक देखा जा रहा है कि नदी में पानी का तेज बहाव होने के बाद भी राहगीर जान जोखिम में डालकर वाहनों के साथ नदी पार कर रहे हैं, ऐसे हालातों में भी प्रसाशन की तरफ से सुरक्षा कोई इंतजाम नहीं किए गए.
कहां कितनी बारिश
जिले एक जून से 8 अगस्त तक 531 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि बीते साल इस अवधि में 596 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी. इस बार सबसे अधिक 759 मिमी वर्षा परसवाड़ा तहसील में और सबसे कम 199 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में हुई है, इस वर्ष जिले में अब तक बीते साल की तुलना में 65 मिमी कम बारिश हुई है.
इस साल बालाघाट में 667 मिमी, वारासिवनी में 690, बैहर में 558, लांजी में 479, कटंगी में 271, किरनापुर में 658, लालबर्रा में 460, बिरसा में 645 और तथा में 465 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
ये रहा जिलेभर का हाल
- ऐसे हालातों मे प्रशासनिक लापरवाही भी देखने मिल रही है, प्रशासन ने नदियों के दोनों ओर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं.
- टाडा नदी बालाघाट के लांजी और सालटेकरी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से बह रही है.
- बैहर से गढ़ी परसामऊ जाने वाला मार्ग पर पड़ने वाली हालोन नदी उफान पर है, जिसके चलते सुबह से ही इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.
- हालोन पुल के दोनों तरफ राहगीरों का जमावड़ा रहा और नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार करते रहे.
- देव नदी के जलस्तर बढ़ोतरी के चलते हट्टा के गोदरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है. नदी से सटी कई एकड़ फसल पानी के कारण तबाह हो चुकी है.
- रट्टा नाले के उफान पर है, पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है, भरवेली-रट्टा मार्ग पर आवागमन बंद है.
- जिले के परसवाड़ा-मंडला रोड पर गांव भादुकोटा के पास स्थित नाले पर बाढ़ आ जाने से आवागमन बाधित हो गया, यहां भी लोग खतरे के बीच नाला पार करते नजर आए.
- लामता बालाघाट के बीच स्थित जनमखार में नाले के उफान पर होने के चलते आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध रहा.