बालाघाट। जिले के वारासिवनी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 50 वां स्थापना दिवस शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया. समारोह का प्रारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया.
इस मौके पर यूनिट में पांच साल पूर्ण कर चुके रजत वानखेड़े ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडिटों के साथ अपना अनुभव साझा किया. वही राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अलग-अलग कैम्पों में अपना योगदान देने के लिए इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सेवा योजना के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यो को बताया.वही इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना वारासिवनी प्रभारी हेमंत मंडाले, बीआर श्रीरामे कृष्णा पराते सहित अन्य अतिथि, विद्यार्थी और कालेज स्टॉप उपस्थित रहे.