ETV Bharat / state

पेट्रोल कम डालने पर युवक का हंगामा, धांधली का लगाया आरोप

शहर के एक पेट्रोल पंप पर युवक ने कम पेट्रोल देने को लेकर जमकर हंगामा किया. युवक ने पेट्रोल पंप पर धांधली करने का आरोप लगाया है.

पेट्रोल पंप पर युवक का हंगामा
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:28 AM IST

अशोकनगर। जिले में कम पेट्रोल देने को लेकर देर शाम एक युवक ने विदिशा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया. दरअसल युवक ने पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल डलवाया था. उसी दौरान मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने की आशंका होने पर युवक ने पेट्रोल निकलवाकर फिर से नपवाया, तो पेट्रोल कम निकला. उसके बाद युवक ने नाप तौल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की.


युधिष्ठिर नाम के एक युवक ने विदिशा रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल बाइक में डलवाया, लेकिन जब उसने मीटर रीडिंग की तरफ ध्यान दिया, तो उसमें पहले से ही 70 रुपए की रीडिंग दिखा रहा था. जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसी रीडिंग के बाद युधिष्ठिर की बाइक में पेट्रोल डाल दिया. जब इस बात का युधिष्ठिर ने विरोध किया और पेट्रोल नापने की बात कही, तो कर्मचारी ने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे नापा, जिसमें पेट्रोल कम निकला. इसके बाद युवक ने पंप पर हंगामा कर दिया. युवक का कहना है कि अधिकारी उन पर मामला खत्म करने का दबाव बना रहे हैं.

पेट्रोल पंप पर युवक का हंगामा


हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत नाप-तौल अधिकारियों से की. घटना के 1 घंटे बाद इंस्पेक्टर एमएस राठौर ने पंप पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की और युवक के सारे आरोप को गलत बताया.

अशोकनगर। जिले में कम पेट्रोल देने को लेकर देर शाम एक युवक ने विदिशा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया. दरअसल युवक ने पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल डलवाया था. उसी दौरान मीटर रीडिंग में गड़बड़ी होने की आशंका होने पर युवक ने पेट्रोल निकलवाकर फिर से नपवाया, तो पेट्रोल कम निकला. उसके बाद युवक ने नाप तौल विभाग के अधिकारियों से शिकायत की.


युधिष्ठिर नाम के एक युवक ने विदिशा रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप से 210 रुपए का पेट्रोल बाइक में डलवाया, लेकिन जब उसने मीटर रीडिंग की तरफ ध्यान दिया, तो उसमें पहले से ही 70 रुपए की रीडिंग दिखा रहा था. जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसी रीडिंग के बाद युधिष्ठिर की बाइक में पेट्रोल डाल दिया. जब इस बात का युधिष्ठिर ने विरोध किया और पेट्रोल नापने की बात कही, तो कर्मचारी ने बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे नापा, जिसमें पेट्रोल कम निकला. इसके बाद युवक ने पंप पर हंगामा कर दिया. युवक का कहना है कि अधिकारी उन पर मामला खत्म करने का दबाव बना रहे हैं.

पेट्रोल पंप पर युवक का हंगामा


हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत नाप-तौल अधिकारियों से की. घटना के 1 घंटे बाद इंस्पेक्टर एमएस राठौर ने पंप पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की और युवक के सारे आरोप को गलत बताया.

Intro:अशोकनगर। विदिशा रोड अग्रवाल पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने बाइक में ₹210 का पेट्रोल भरवाया, लेकिन जब बाइक चालक ने मीटर में पहले से ही 70 रुपये की रीडिंग लिखी देखी तो शक हुआ. जिसके बाद युवक ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल को निकलवाकर नपवाया तो पेट्रोल काम निकल.जिसके बाद बाइक चालक ने पेट्रोल पंप पर हंगामा कर दिया. फोन लगाने की 1 घंटे बाद फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर औपचारिकता निभाई.


Body:विदिशा रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर देर शाम 9:00 बजे युधिष्ठिर रघुवंशी नाम के युवक ने ₹210 का पेट्रोल बाइक में भरवाया, लेकिन जब उसने मीटर रीडिंग की तरफ ध्यान दिया तो उसमें पहले से ही ₹70 की रीडिंग बनी हुई थी,जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसी रीडिंग के बाद युधिष्ठिर की बाइक में पेट्रोल दाल दिया.जब इस बात का युधिष्टर ने विरोध किया और पेट्रोल नापने की बात कही,तो कर्मचारी ने बाइक से पेट्रोल निकालकर नाप,तो उसमें पेट्रोल कम निकला, जिसके बाद युबक ने पंप पर हंगामा कर दिया,हंगामा बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने इस मामले की शिकायत फ़ूड अधिकारियों से की,लेकिन घटना के 1घंटे बाद इंस्पेक्टर एमएस राठोर ने पहुंचकर पम्प से पेट्रोल निकलवाकर जांच कर औपचारिकता निभाई,अधिकारियों का इंतज़ार करते करते शिकायतकर्ता अपने घर चला गया. जब यह मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर चंद्रजीत यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि कर्मचारी द्वारा ₹210 का ही पेट्रोल डाला गया और युवक के कहने पर पैट्रोल चेक करते समय जो पेट्रोल कम हुआ है बेन निकालने के दौरान उड़ गया.


Conclusion:नगर के पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का यह कोई पहला मामला नहीं है,बल्कि इसी पेट्रोल पंप पर 2 माह पूर्व भी कम डीजल डालने पर हंगामा हुआ था. जिस गाड़ी में 2 माह पूर्व कम पेट्रोल डाला गया था वह भाजपा जिला मंत्री की गाड़ी थी. और आज भी ऐसा ही मामला देखने को मिला. अधिकारी और पेट्रोल पंप संचालकों की मिलीभगत के कारण आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लंबे समय बीत जाने के बाद भी विभाग के ऑफिसर पेट्रोल पंप पर जांच नहीं करते. देखना है कि इस बार भी विभाग के अधिकारी पेट्रोल पंप संचालक पर कोई कार्यवाही करते हैं ,या हर की तरह इस बार भी मामले को रफा दफा किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.