अशोकनगर। जिले में युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका ने बड़ी संख्या में भर्ती तो कर ली गई है. लेकिन इन युवाओं से क्या काम करना है इसकी कोई जानकारी नहीं है. करीब एक हफ्ते से ऑनबोर्ड हो चुके युवाओं को दोनों समय पहुंचकर सिर्फ हस्ताक्षर और अंगूठा लगाना पड़ रहा है जिससे उनका वेतन मिल सके.
छात्रों का कहना है कि नपा में सुपरवाईजरों ने उन्हें तक कार्यलय में बैठने के लिए कहा. लेकिन जब युवाओं ने पूछा कि काम क्या करना है तो वे स्पष्ट नहीं बता सके. मौके पर मौजूद युवाओं ने बताया कि वे प्रशिक्षण लेकर इन 100 दिनों में कुछ करना चाहते हैं. जिससे इस योजना के पूरा होने के बाद वे दूसरे संस्थानों में काम कर स्थाई रोजगार प्राप्त कर सकें.
वहीं जिला मैनेजर विक्रम जैन का कहना है कि स्वाभिमान योजना में 620 लोगों का पंजीयन हो गया है. जिसमें से 350 ही लोग नियमित नगर पालिका आ रहे है. बांकि लोग पंजीयन कराने के बाद इंटरेस्ट नहीं ले रहे है. इन लोगों को हमारे द्वारा स्वच्छता आदि का काम लिया जा चुका है. फिलहाल इन लोगों से स्वच्छता सर्वे,जलकर,कुटीर सर्वे,आवास योजना सर्वे,संपत्तिकर के सर्वे का काम लिया जा रहा है. योजना को जल्दी प्रारंभ करने से व्यवस्था उतनी तैयार नहीं हो पाई थी.