अशोकनगर। जिले के साडोरा थाना क्षेत्र के उमरिया डांग गांव में एक युवक ने 40 साल की महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मृतक के बेटे ने थाने में दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद कर लिया है.
मृतक रतन बाई अपने पति के साथ शादी समारोह में शामिल होने बनियाई गांव गई थी. जहां से शाम के समय जब वह अपने गांव उमरिया आ रही थी, तभी रास्ते से गुजर रहे कल्ला कुशवाहा नाम के युवक ने अपनी बाइक पर महिला को लिफ्ट देकर बैठा लिया. जिसके बाद युवक महिला को गांव के रास्ते पर ना ले जाते हुए पास बनी पहाड़ी पर ले गया. जहां उसने महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर महिला का सामान बरामद हुआ है.
एडिशनल एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर आरोपी कल्ला के खिलाफ साडोरा थाने में केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.