अशोकनगर। विघ्न विनाशक भगवान गणपति का 7 दिन तक पूजन अर्चन करने के बाद आज डोल ग्यारस के मौके पर उनके विसर्जन की तैयारियां की जा रही हैं. प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड में पानी की टंकी रखवा कर प्रतिमाओं को विसर्जन करने की अपील की गई है. घरों में पूजन करने के बाद गणपति को अपने वाहनों से लेकर लोग तुलसी सरोवर तालाब पहुंचे. जहां उन्होंने गणपति का विसर्जन किया. इस दौरान प्रशासन की तैयारियां भी दुरुस्त रहीं.
हर बार भगवान गणपति की प्रतिमाएं शहर भर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर स्थापित की जाती थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए गणपति जी के पंडाल लगाने पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद गणपति का पूजन घर-घर किया गया.
वहीं डोल ग्यारस पर इन प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शहर के 22 वार्डों में दो-दो पानी की टंकियां लगवाई गई हैं. जिनमें गणपति जी को वार्ड के लोग विसर्जित करेंगे. इसके अलावा धार्मिक भावनाओं एवं रीति-रिवाजों के चलते कई लोग भगवान गणपति की प्रतिमा लेकर तुलसी सरोवर तालाब पर पहुंचे, जहां सरोवर में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.
लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा सरोवर पर विमान उत्सव मनाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन फिर भी लोग सरोवर पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व से ही तैयारियां दुरुस्त कर ली गई थीं. तालाब पर रस्सियां बांधकर व्यवस्था बनाई गई है, ताकि कोई भी श्रद्धालु अंदर पहुंचकर गणपति का विसर्जन ना कर सके.
तालाब की दूसरी ओर स्टॉपर से पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है. वहीं सभी वार्डों में रखी पानी की टंकियों के पास पटवारी की ड्यूटी भी लगाई गई है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी शहर भर में भ्रमण किया जा रहा है, ताकि व्यवस्था में चूक ना हो सके.