अशोकनगर। जिले में युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस चुनावी समर में अपने प्रतिद्वंदी को 4 वोटों से मात देकर विशाल रघुवंशी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं, जिसके बाद उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया.
लगभग 7 वर्षों से बंद पड़ी प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया है. ऑनलाइन प्रक्रिया और सक्रिय सदस्यों द्वारा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें विशाल रघुवंशी सहित सचिन त्यागी को प्रत्याशी बनाया गया था.
जिले भर के 1 हजार 700 कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन वोटिंग करना था, लेकिन कुल 750 सक्रिय सदस्यों द्वारा ही ऑनलाइन मतदान किया गया, जिसमें सचिन त्यागी को 346 वोटों मिले, जबकि विशाल रघुवंशी को 350 मत मिले हैं. इसके चलते विशाल रघुवंशी 4 मतों से विजयी घोषित हुए.
इस जीत पर विशाल रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया है. बता दें कि, विशाल रघुवंशी पहले भी युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर ही मनोनीत हुए थे.