ETV Bharat / state

दो हत्याओं पर विप्र समाज ने जताया रोष, एसपी-कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ठोस कार्रवाई की मां

दो ब्राह्मण समाज के युवकों के हत्या के मामले में विप्र समाज ने एसपी और कलेक्टर ज्ञापन सौंपा है. समाज के लोगों की मांग की इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

author img

By

Published : May 19, 2020, 5:48 PM IST

Vipra society has demanded action in the murder of Brahmins
दो ब्राह्मण समाज के युवकों की हत्या

अशोकनगर। ब्राह्मण समाज के दो युवकों के हत्या के मामले में विप्र समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. शिवपुरी में एक समाज द्वारा ब्राह्मण युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और रुहाना गांव में दबंगों द्वारा मारपीट कर हत्या के मामले में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. ब्राह्मण समाज ने इन दो हत्याओं पर कड़ी निंदा करते हुए गुस्सा जताया है.

सर्व ब्राह्मण महापंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिवपुरी में एक समाज द्वारा विकास शर्मा को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया था. वहीं दूसरी ओर रुहाना गांव में ढाई बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में ब्राह्मण समाज के देवेंद्र शर्मा की मौत हो गई थी. इन दोनों ही मामले में समाज के लोगों द्वारा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

ब्राह्मण समाज के युवा नेता मनोज शर्मा ने बताया कि रुहाना गांव में मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा को कुछ लोगों ने मारा था, जिसके बाद मामले की शिकायत देवेंद्र शर्मा के परिजनों ने सहराई चौकी में दी, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लापरवाही दिखाते हुए लगभग 5 घंटे तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जब देवेंद्र की हालत बिगड़ गई, तब जाके उन्हें जिला असपताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा विरोधी पक्ष से पैसे लेने की बात भी ब्राह्मण समाज ने की है. पीड़ित परिवार ने एसपी को बताया की पुलिस की लापरवाही के चलते दिव्यांग माता- पिता ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया. शिवपुरी में भी ब्राह्मण युवक को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया. इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस गंभीर मामले को लेकर एसपी ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही परिजनों द्वारा जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही एसडीओपी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अशोकनगर। ब्राह्मण समाज के दो युवकों के हत्या के मामले में विप्र समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. शिवपुरी में एक समाज द्वारा ब्राह्मण युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और रुहाना गांव में दबंगों द्वारा मारपीट कर हत्या के मामले में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. ब्राह्मण समाज ने इन दो हत्याओं पर कड़ी निंदा करते हुए गुस्सा जताया है.

सर्व ब्राह्मण महापंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिवपुरी में एक समाज द्वारा विकास शर्मा को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया था. वहीं दूसरी ओर रुहाना गांव में ढाई बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में ब्राह्मण समाज के देवेंद्र शर्मा की मौत हो गई थी. इन दोनों ही मामले में समाज के लोगों द्वारा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

ब्राह्मण समाज के युवा नेता मनोज शर्मा ने बताया कि रुहाना गांव में मंदिर के पुजारी देवेंद्र शर्मा को कुछ लोगों ने मारा था, जिसके बाद मामले की शिकायत देवेंद्र शर्मा के परिजनों ने सहराई चौकी में दी, तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लापरवाही दिखाते हुए लगभग 5 घंटे तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जब देवेंद्र की हालत बिगड़ गई, तब जाके उन्हें जिला असपताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस द्वारा विरोधी पक्ष से पैसे लेने की बात भी ब्राह्मण समाज ने की है. पीड़ित परिवार ने एसपी को बताया की पुलिस की लापरवाही के चलते दिव्यांग माता- पिता ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया. शिवपुरी में भी ब्राह्मण युवक को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया गया. इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

इस गंभीर मामले को लेकर एसपी ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही परिजनों द्वारा जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही एसडीओपी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.