अशोकनगर। जिले में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस कंट्रोल रूम में ऑटो और बस चालकों की बैठक ट्रैफिक पुलिस ने ली. इन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ यलो कार्ड की जानकारी भी दी गई.
वहीं जिलेभर में दौड़ रहे ऑटो में गेट नहीं लगे हैं, तो अब दोनों ओर गेट लगवाना पड़ेगा, खासकर स्कूल ऑटो में. ड्राइवर अपनी सीट पर किसी भी सवारी को नहीं बैठा सकेंगे, ओवरलोडिंग नहीं कर सकेंगे, ये बात बैठक के दौरान डीएसपी प्रमोद शाक्य ने कही. प्रमोद शाक्य ने बताया कि आपके पास यलो कार्ड है, तो आपके वाहन के साथ सभी दस्तावेज रखने की आवश्यकता नहीं है. यलो कार्ड के लिए ऑटो चालक अपने दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस यातायात थाने में जमा करवाएं, इसके बाद यलो कार्ड बनवाए जाएंगे. कार्ड बनने के बाद कोई भी दस्तावेज वहां रखने की आवश्यकता नहीं है. चेकिंग के दौरान येलो कार्ड को देखकर वाहन छोड़ दिए जाएंगे.
यातायात सप्ताह के दौरान तारा सदन स्कूल में तुलसी पार्क तक यातायात जागरूकता रैली निकाली जाएगी. जिसके बाद 12 से 5 बजे तक श्री राम संगीत महाविद्यालय पर स्कूली बच्चो द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बच्चे शामिल होकर यातायात सुरक्षा के लिए पेंटिंग बना सकेंगे. इस बीच विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाएगा.