अशोकनगर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां समाजों के सम्मेलन कर अपना वोट बैंक बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेकर हुंकार भरी. शुक्रवार को सिंधिया ने केवट, कुशवाह, रघुवंशी एवं बंजारा समाज के सम्मेलन में शिरकत कर भाजपा में जुड़ने की अपील की. सिंधिया ने कांग्रेस के किसी भी नेता का नाम लिए बिना अलग अंदाज में छोटे भाई-बड़े भाई का इशारा कर चुटकी ली.
-
जो कण कण में बसे, वही हैं श्री राम!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपने बल, निष्ठा और सत्यता के लिए प्रख्यात, प्रभु श्री राम के वंशज - रघुवंशी समाज से आज मिलकर जीवन धन्य हो गया। हमारे रघुवंशी भाई - बहन देश के सामाजिक, साहित्यिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।… pic.twitter.com/oZJ5i30xhG
">जो कण कण में बसे, वही हैं श्री राम!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 30, 2023
अपने बल, निष्ठा और सत्यता के लिए प्रख्यात, प्रभु श्री राम के वंशज - रघुवंशी समाज से आज मिलकर जीवन धन्य हो गया। हमारे रघुवंशी भाई - बहन देश के सामाजिक, साहित्यिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।… pic.twitter.com/oZJ5i30xhGजो कण कण में बसे, वही हैं श्री राम!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 30, 2023
अपने बल, निष्ठा और सत्यता के लिए प्रख्यात, प्रभु श्री राम के वंशज - रघुवंशी समाज से आज मिलकर जीवन धन्य हो गया। हमारे रघुवंशी भाई - बहन देश के सामाजिक, साहित्यिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।… pic.twitter.com/oZJ5i30xhG
राजनीति में छुरी वाले लोग ज्यादा : रघुवंशी समाज के कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समय-समय पर खरी खोटी सुना देते हैं. लेकिन साफ दिल के हैं. क्योंकि साफ दिल के लोग जो मन में होता है, बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में छुरी वाले लोग अधिक हैं. आगे से मीठा और पीछे से छुरी घोंपने का काम करते हैं. सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और विभिन्न प्रकार के प्रवासी प्रचार करने के लिए आपके क्षेत्र में आएंगे. जिन्होंने आपको न देखा है और ना आपने उन्हें देखा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
ये पूरा क्षेत्र मेरा परिवार : सिंधिया ने कहा कि उन्होंने गांव-गांव का चप्पा-चप्पा देखा है. क्योंकि यह क्षेत्र मेरा परिवार है. सिंधिया ने कहा कि एक ही बात आपसे कहना चाहता हूं कि चाहे आपके बीच छोटे भाई आए या बड़े भाई, लेकिन आपको केवल एक ही चीज याद रखना है 2003. समझ गए क्या हाल था मध्य्प्रदेश का, ये हमारा कोड है. जिसने मध्य्प्रदेश को बेहाल किया. जिस मध्य्प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया, जिस मध्य्प्रदेश में सड़क नहीं होती थी. हमें गड्ढों में सड़क खोजना पड़ती थी. 21वीं सदी में मिट्टी के तेल की ज्योति के प्रकाश में पढ़ाई के लिए मजबूर होना पड़ता था.