अशोकनगर। ईसागढ़ रोड स्थित पुलिस लाइन में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें समिति के सदस्य यातायात सप्ताह के चलते शहर भर में रैली निकालकर अपने सम्मेलन में शामिल हुए. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में एसपी रघुवंश भदौरिया एवं एएसपी प्रदीप पटेल उपस्थित रहे. सम्मेलन के अंत में रक्षा समिति के सदस्यों को एसपी ने यूनिफॉर्म वितरित की.
- 'रक्षा समिति के सदस्य पुलिस की रीढ़ की हड्डी'
रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसपी रघुवंश भदौरिया ने कहा कि आप पुलिस की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करते हैं. जिन थानों में पुलिस बल की कमी रहती है, उसमें आप निस्वार्थ भाव से अपना काम बखूबी निभाते हैं. आप सभी पर महत्वपूर्ण दायित्व होता है. आप कई ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखना चाहिए.
- रक्षा समिति के सदस्यों को जोड़ने का कार्य जारी
अभी हाल ही में जहरीली शराब के कारण मुरैना में 28 लोगों की मौत हो गई है. यदि इस तरह की गतिविधि आपके आसपास नजर आती है, तो उसकी सीधी सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. एसपी भदौरिया ने बताया कि यातायात सप्ताह एवं महिलाओं के सम्मान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी महत्वपूर्ण अभियानों में नगर रक्षा समिति के सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. वहीं रक्षा समितियों का वार्षिक सम्मेलन भी किया गया. जिसमें अशोक नगर सहित राजगढ़ के सदस्य भी उपस्थित रहे.