ETV Bharat / state

लॉकडाउन में संचालित हो रही थी सोरटेक्स मशीन, तहसीलदार ने किया सील

अशोकनगर में लॉकडाउन के दौरान सोरटेक्स मशील का संचालन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मशीन को सील कर मामला जांच में लिया है.

Tehsildar seals solartex machine in lock down
सोरटेक्स मशीन को तहसीलदार ने किया सील
author img

By

Published : May 1, 2020, 9:42 AM IST

Updated : May 1, 2020, 10:58 AM IST

अशोकनगर। जिले की कबीरा रोड पर लॉकडाउन के दौरान सोरटेक्स मशीन का संचालन किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार इसरार खान ने इसे सील कर दिया. इस प्लांट में मार्केटिंग सहकारी संस्था का बारदाना भी मिला, जिसकी जांच तहसीलदार ने खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को सौंपी है.

सोरटेक्स मशीन को तहसीलदार ने किया सील

प्रशासन और खाद्य विभाग को लॉकडाउन के दौरान सोरटेक्स प्लांट चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तहसीलदार इसरार खान, खाद्य निरीक्षक मौके पर पहुंचे. प्लांट का संचालन मनोज जैन द्वारा किया जा रहा था. मजदूर काम करते मिले. वहीं पड़ताल करते समय जो बारदाना मिले वे स्टेट सिविल सप्लाइज के अलग-अलग संस्थाओं के टैग लगे मिले. संचालक मनोज जैन ने बताया गया कि उपयोग हो चुके बारदाना खरीदे गए हैं.

अशोकनगर। जिले की कबीरा रोड पर लॉकडाउन के दौरान सोरटेक्स मशीन का संचालन किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार इसरार खान ने इसे सील कर दिया. इस प्लांट में मार्केटिंग सहकारी संस्था का बारदाना भी मिला, जिसकी जांच तहसीलदार ने खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को सौंपी है.

सोरटेक्स मशीन को तहसीलदार ने किया सील

प्रशासन और खाद्य विभाग को लॉकडाउन के दौरान सोरटेक्स प्लांट चलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही तहसीलदार इसरार खान, खाद्य निरीक्षक मौके पर पहुंचे. प्लांट का संचालन मनोज जैन द्वारा किया जा रहा था. मजदूर काम करते मिले. वहीं पड़ताल करते समय जो बारदाना मिले वे स्टेट सिविल सप्लाइज के अलग-अलग संस्थाओं के टैग लगे मिले. संचालक मनोज जैन ने बताया गया कि उपयोग हो चुके बारदाना खरीदे गए हैं.

Last Updated : May 1, 2020, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.