अशोकनगर। शासकीय हाईस्कूल पाठखेड़ा से दो शिक्षकों का स्थानांतरण होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिसके कारण स्कूल के सारे छात्र-छात्राएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण रुकवाने की मांग की. छात्रों ने कलेक्टर मंजू शर्मा को भी अपनी समस्याओं के बारे में बताया. जिसके बाद तुलसी पार्क पहुंचकर स्थानीय विधायक जजपाल सिंह को भी अपनी समस्या बताई.
दरअसल शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक जयपाल सिंह यादव का स्थानांतरण शासकीय हाई स्कूल अमरोद और सुरेश जैन का स्थानांतरण पाठखेड़ा से सहोदरी स्कूल में हो गया. इन दोनों का ही स्थानांतरण रुकवाने विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
विद्यार्थियों का कहना है कि हमारे स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर था और इसमें शिक्षकों का बड़ा योगदान था. स्कूल की बंजर जमीन पर आज एक बड़ा गार्डन बना हुआ है. यह इन दोनों शिक्षकों के अथक प्रयास के कारण संभव हो पाया. इनके स्थानांतरण के कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं में मायूसी छाई है.
फिलहाल बीच सत्र में शिक्षकों का तबादला प्रशासनिक अमले पर कोई प्रभाव नहीं डालता, लेकिन इस बात का प्रभाव स्कूल के बच्चों पर जरूर पड़ रहा है, इसलिए यह बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे, ताकि उनके शिक्षकों का स्थानांतरण रोका जा सके.