अशोकनगर। शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. बता दें कि इस बार अशोकनगर से अधिवक्ता राहुल जैन मैदान में हैं. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव में 25 पदों के लिए 145 उम्मीदवार हैं.
न्यायालय प्रांगण में हो रही मतदान प्रक्रिया में 230 अधिवक्ताओं को मतदान करना था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अपर जिला जज पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अशोकनगर से 230 अभिभाषकों का मतदान होना था, जिनमें से 192 अभिभाषकों ने ही मतदान किया.
चुनाव प्रक्रिया का संपादन मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपर जिला जज पंकज कुमार वर्मा और उनके सहयोगी जेएमएफसी अभिषेक दीक्षित, जेएमएफसी शालिनी भंडारी ने कराया. वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके जोशी ने प्रथम एडीजे महेश चौहान के साथ मतदान स्थल का निरीक्षण किया.