ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, जिले के टॉपर पराग से ईटीवी भारत की खास बातचीत - MP BOARD RESULT

अशोकनगर के पराग बघेल ने जिले में टॉप करके अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. वह आगे पढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छा अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं.

parah baghel, topper
पराग बघेल, टॉपर
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:12 PM IST

अशोकनगर। लगातार 2 सालों तक बढ़त ले रहा हायर सेकेंडरी का रिजल्ट इस बार काफी चौंकाने वाला रहा. पिछले साल जिले में 84.92 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. जबकि इस बार 73.49% रहा. जो पिछले 3 सालों का सबसे खराब रिजल्ट है, लेकिन ऐसे में कॉमर्स साइट से जिला टॉपर रहे पराग बघेल ने अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है.

पराग बघेल, टॉपर

जिले की मेरिट में आए कॉमर्स विषय के छात्र पराग बघेल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. इस दौरान उनके मित्र एवं परिवारजनों में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. जिले में प्रथम स्थान पर आए कॉमर्स विषय के छात्र पराग बघेल ने बताया कि अच्छे मार्क्स लाने के लिए जरूरी नहीं कि पूरे दिन ही पढ़ना पड़े. भले ही कम समय के लिए पढ़ें लेकिन उसको अच्छी तरह से समझें और मन में फिट कर लें. किसी भी चीज को रटना नहीं चाहिए.

छात्र ने बताया कि उनके रैंक हासिल करने में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि परिवारवालों ने छात्र पर कभी पढ़ने के लिए दबाव नहीं बनाया. इसके अलावा छात्र का कहना है कि उनके शिक्षकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. पराग ने बताया कि आगे उनका कॉलेज में पढ़ाई का उद्देश्य है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी सब अस्त-व्यस्त चल रहा है. फिलहाल आगे एमबीए करने का विचार बनाया है.

अशोकनगर। लगातार 2 सालों तक बढ़त ले रहा हायर सेकेंडरी का रिजल्ट इस बार काफी चौंकाने वाला रहा. पिछले साल जिले में 84.92 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा. जबकि इस बार 73.49% रहा. जो पिछले 3 सालों का सबसे खराब रिजल्ट है, लेकिन ऐसे में कॉमर्स साइट से जिला टॉपर रहे पराग बघेल ने अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है.

पराग बघेल, टॉपर

जिले की मेरिट में आए कॉमर्स विषय के छात्र पराग बघेल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. इस दौरान उनके मित्र एवं परिवारजनों में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. जिले में प्रथम स्थान पर आए कॉमर्स विषय के छात्र पराग बघेल ने बताया कि अच्छे मार्क्स लाने के लिए जरूरी नहीं कि पूरे दिन ही पढ़ना पड़े. भले ही कम समय के लिए पढ़ें लेकिन उसको अच्छी तरह से समझें और मन में फिट कर लें. किसी भी चीज को रटना नहीं चाहिए.

छात्र ने बताया कि उनके रैंक हासिल करने में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि परिवारवालों ने छात्र पर कभी पढ़ने के लिए दबाव नहीं बनाया. इसके अलावा छात्र का कहना है कि उनके शिक्षकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया. पराग ने बताया कि आगे उनका कॉलेज में पढ़ाई का उद्देश्य है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी सब अस्त-व्यस्त चल रहा है. फिलहाल आगे एमबीए करने का विचार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.