ETV Bharat / state

अशोकनगर: कलेक्टर-एसपी पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप,चुनाव आयोग ने हटाया

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:21 PM IST

कांग्रेस द्वारा लगातार अशोकनगर कलेक्टर,एसडीएम पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया जा रहा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा को हटाकर उनकी जगह प्रियंका दास को अशोक नगर कलेक्टर बनाया है.

Priyanka Das, Collector
प्रियंका दास, कलेक्टर

अशोकनगर। कांग्रेस द्वारा लगातार अशोकनगर कलेक्टर,एसडीएम पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया जा रहा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा को हटाकर उनकी जगह प्रियंका दास को अशोक नगर कलेक्टर बनाया है.

बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क पर मौन धरने पर बैठी थीं. उनका आरोप था कि पूर्व में कई बार वे चुनाव आयोग को शिकायत कर चुकी है कि अशोकनगर कलेक्टर,एसडीएम बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं. लेकिन जब उनकी किसी बात पर सुनवाई नहीं की गई. तो उसके बाद उन्होंने कलेक्टर से धरने को लेकर परमिशन मांगी. जब परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने गांधी पार्क पर बैठकर मौन व्रत शुरू किया.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगी अनशन पर बैठने की इजाजत, निर्वाचन अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप

करीब 4 घंटे मौन व्रत रखने के बाद चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर उनका व्रत तुड़वाया. चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. जिस पर जल्द ही इन अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने मौन व्रत तोड़ कर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 48 घंटे में अगर कलेक्टर,एसडीएम को नहीं हटाया गया तो फिर दोबारा गांधी पार्क पर धरना देंगे. दरअसल सोमवार को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया को हटाकर तरुण नायक को अशोकनगर जिले की कमान सौंपी गई है. तो वहीं कलेक्टर अभय वर्मा को हटाकर उनकी जगह प्रियंका दास को कलेक्टर बनाया गया है. चुनाव आयोग में शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

अशोकनगर। कांग्रेस द्वारा लगातार अशोकनगर कलेक्टर,एसडीएम पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया जा रहा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा को हटाकर उनकी जगह प्रियंका दास को अशोक नगर कलेक्टर बनाया है.

बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क पर मौन धरने पर बैठी थीं. उनका आरोप था कि पूर्व में कई बार वे चुनाव आयोग को शिकायत कर चुकी है कि अशोकनगर कलेक्टर,एसडीएम बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं. लेकिन जब उनकी किसी बात पर सुनवाई नहीं की गई. तो उसके बाद उन्होंने कलेक्टर से धरने को लेकर परमिशन मांगी. जब परमिशन नहीं मिली तो उन्होंने गांधी पार्क पर बैठकर मौन व्रत शुरू किया.

पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी ने मांगी अनशन पर बैठने की इजाजत, निर्वाचन अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप

करीब 4 घंटे मौन व्रत रखने के बाद चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर उनका व्रत तुड़वाया. चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. जिस पर जल्द ही इन अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने मौन व्रत तोड़ कर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 48 घंटे में अगर कलेक्टर,एसडीएम को नहीं हटाया गया तो फिर दोबारा गांधी पार्क पर धरना देंगे. दरअसल सोमवार को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया को हटाकर तरुण नायक को अशोकनगर जिले की कमान सौंपी गई है. तो वहीं कलेक्टर अभय वर्मा को हटाकर उनकी जगह प्रियंका दास को कलेक्टर बनाया गया है. चुनाव आयोग में शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.