ETV Bharat / state

बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में, शीर्ष नेतृत्व तैयार कर रहा रणनीति: सचिन यादव - MP By Poll

अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा में पहुंचे पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कांग्रेस की एक तरफा जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई स्थिति बनती है तो बीजेपी के विधायक भी संपर्क में हैं.

Former minister sachin yadav
पूर्व मंत्री सचिन यादव
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 4:45 PM IST

अशोकनगर। जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की विधानसभाओं की तरह यहां भी जीत का मामला सिंधिया की प्रतिष्ठा से जुड़ा है. लिहाजा बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है, तो कांग्रेस भी अपना जोर लगा रही है. इसी कड़ी में मुंगावली पहुंची कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सचिन यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. अगर कोई स्थितियां बनतीं भी हैं, तो बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं. लेकिन ऐसी नौबत नहीं आएगी, 28 की 28 सीट कांग्रेस जीतेगी.

पूर्व मंत्री सचिन यादव

पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर लोकतंत्र और प्रजातंत्र में विश्वास बचा ही नहीं है. लगातार सिद्धांतों को भाजपा कमजोर करने में लगी हुई है. बहुत तेजी से भाजपा देश को हिटलर शाही और तानाशाही की तरफ ले जा जा रही है. लेकिन यह बापू का देश है. लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को बचाने के लिए करोड़ों लोग आगे आएंगे और लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे. यही स्थिति अशोकनगर व मुंगावली क्षेत्र में दिखाई दे रही है. जहां लोग आगे बढ़कर कांग्रेस को मतदान करेंगे.यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. जनता चुनाव लड़ रही है और जब जनता चुनाव लड़ती है. तो जीत निश्चित ही होगी.

बता दें में 3 नवंबर को सीट पर मतदान होने वाला है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने मुंगावली में तैयारियों तेज कर दी हैं. कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव के लिए कन्हईराम लोधी को प्रत्याशी बनाया गया, जबकि बीजेपी ने सिंधिया के सेनापति कहे जाने वाले बृजेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है.

अशोकनगर। जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की विधानसभाओं की तरह यहां भी जीत का मामला सिंधिया की प्रतिष्ठा से जुड़ा है. लिहाजा बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है, तो कांग्रेस भी अपना जोर लगा रही है. इसी कड़ी में मुंगावली पहुंची कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सचिन यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. अगर कोई स्थितियां बनतीं भी हैं, तो बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं. लेकिन ऐसी नौबत नहीं आएगी, 28 की 28 सीट कांग्रेस जीतेगी.

पूर्व मंत्री सचिन यादव

पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर लोकतंत्र और प्रजातंत्र में विश्वास बचा ही नहीं है. लगातार सिद्धांतों को भाजपा कमजोर करने में लगी हुई है. बहुत तेजी से भाजपा देश को हिटलर शाही और तानाशाही की तरफ ले जा जा रही है. लेकिन यह बापू का देश है. लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक सिद्धांतों को बचाने के लिए करोड़ों लोग आगे आएंगे और लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे. यही स्थिति अशोकनगर व मुंगावली क्षेत्र में दिखाई दे रही है. जहां लोग आगे बढ़कर कांग्रेस को मतदान करेंगे.यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. जनता चुनाव लड़ रही है और जब जनता चुनाव लड़ती है. तो जीत निश्चित ही होगी.

बता दें में 3 नवंबर को सीट पर मतदान होने वाला है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने मुंगावली में तैयारियों तेज कर दी हैं. कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव के लिए कन्हईराम लोधी को प्रत्याशी बनाया गया, जबकि बीजेपी ने सिंधिया के सेनापति कहे जाने वाले बृजेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.