ETV Bharat / state

टीआई के खिलाफ रघुवंशी समाज में आक्रोश,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - ti ashoknagar

पीटीएस तिघरा में पदस्थ टी आई आशीष सप्रे ने रघुवंशी समाज के उमेश रघुवंशी के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई थी. टीआई का स्थानांतरण फिर से अशोकनगर में होने से रोकने के लिए रघुवंशी समाज एकजुट हो गया है.

ज्ञापन देने पहुंचे समाज के लोग
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:31 PM IST

अशोकनगर। अशोकनगर में रघुवंशी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पीटीएस तिघरा में पदस्थ टी आई आशीष सप्रे का स्थानांतरण फिर से अशोकनगर में होने से रोकने की मांग की गई है. साथ ही मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है.

टीआई के खिलाफ ज्ञापन

गुना में 1 साल पहले कोतवाली में पदस्थ आशीष सप्रे ने उमेश रघुवंशी नामक युवक को झुठे मुकदमें में लॉकअप में बेरहमी से मारपीट की थी. ये मारपीट थर्ड डिग्री जैसी थी. जिसके बाद समाज ने गुना में एक वृहद आंदोलन और चक्का जाम किया था.

जिसके बाद टीआई सप्रे का निलंबन कर पीटीएस ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा टीआई का स्थानांतरण पीटीएस से जिला अशोकनगर कर दिया गया है. जिस पर रघुवंशी समाज के गणमान्य नागरिकों ने विरोध दर्ज कराया है.

अमित रघुवंशी ने बताया कि आशीष सप्रे ने रघुवंशी समाज के उमेश रघुवंशी के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई थी. टीआई का स्थानांतरण रोकने के लिए रघुवंशी समाज एकजुट हो गया है. फिर भी यदि प्रशासन ने टी आई का ट्रांसफर नहीं रोका. तो रघुवंशी समाज उग्र आंदोलन करेगा.

अशोकनगर। अशोकनगर में रघुवंशी समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पीटीएस तिघरा में पदस्थ टी आई आशीष सप्रे का स्थानांतरण फिर से अशोकनगर में होने से रोकने की मांग की गई है. साथ ही मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है.

टीआई के खिलाफ ज्ञापन

गुना में 1 साल पहले कोतवाली में पदस्थ आशीष सप्रे ने उमेश रघुवंशी नामक युवक को झुठे मुकदमें में लॉकअप में बेरहमी से मारपीट की थी. ये मारपीट थर्ड डिग्री जैसी थी. जिसके बाद समाज ने गुना में एक वृहद आंदोलन और चक्का जाम किया था.

जिसके बाद टीआई सप्रे का निलंबन कर पीटीएस ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा टीआई का स्थानांतरण पीटीएस से जिला अशोकनगर कर दिया गया है. जिस पर रघुवंशी समाज के गणमान्य नागरिकों ने विरोध दर्ज कराया है.

अमित रघुवंशी ने बताया कि आशीष सप्रे ने रघुवंशी समाज के उमेश रघुवंशी के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई थी. टीआई का स्थानांतरण रोकने के लिए रघुवंशी समाज एकजुट हो गया है. फिर भी यदि प्रशासन ने टी आई का ट्रांसफर नहीं रोका. तो रघुवंशी समाज उग्र आंदोलन करेगा.

Intro:अशोकनगर। जिला अशोकनगर में रघुवंशी समाज द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पीटीएस तिघरा मैं पदस्थ टी आई आशीष सप्रे का स्थानांतरण हाल ही में अशोकनगर हुआ है,उसे रद्द किया जाए. और यदि टीआई का ट्रांसफर निरस्त नहीं किया जाता तो रघुवंशी समाज इस पूरे मामले में उग्र प्रदर्शन करेगा. जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी. आशीष सप्रे पर गुना में रघुवंसी समाज के एक युवक की बेरहमी से मारपीट के मामले की जांच चल रही है.Body:क्या है मामला- अशोकनगर से 45 किलोमीटर दूर गुना में 1 वर्ष पूर्व कोतवाली में पदस्थ आशीष सप्रे अपने द्वारा गुना के उमेश रघुवंशी नामक युवक पर व्यक्तिगत रंजिश के चलते झुटे मुकदमे दर्ज कर लॉकअप में बेरहमी से मारपीट की गई थी.जिसमे युबक को बर्बरता पूर्ण मारपीट कर उसके पैरों के नाखूनों को भी जख्मी कर सरीर से अलग किया गया था. यह मारपीट थर्ड डिग्री जैसी थी.जिसके बाद रघुवंशी समाज ने गुना में एक वृहद आंदोलन तथा चक्का जाम किया था. जिसके बाद टी आई सप्रे का निलंबन कर पीटीएस ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया गया था. लेकिन सरकार बदलने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा टीआई का स्थानांतरण पीटीएस से जिला अशोकनगर कर दिया गया है. जिस पर रघुवंशी समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया. एवं टीआई का स्थानांतरण रद्द नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी समाज द्वारा प्रशासन को दी गई.Conclusion:ज्ञापन देने के दौरान अमित रघुवंशी ने बताया कि आशीष सप्रे अपने द्वारा रघुवंशी समाज के उमेश रघुवंशी के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई थी. जिसके बाद रघुवंशी समाज में चक्का जाम एवं आंदोलन किया था. जिसके बाद टीआई का निलंबन कर स्थानांतरण पीटीएस कर दिया गय था. लेकिन हाल ही में एक आदेश पीएचपी से निकला. जिसमें उनका स्थानांतरण पीटीएस से अशोकनगर कर दिया गया है. जबकि टीआई आशीष सप्रे पर युवक के साथ मारपीट का प्रकरण चल रहा है. जिसमें अभी निराकरण नहीं हुआ है.और मामले की जांच चल रही है ऐसी स्थिति में टीआई का अशोकनगर में होना जांच को प्रभावित भी कर सकता है. इस कारण से टीआई का स्थानांतरण रोकने के लिए रघुवंशी समाज एकजुट हो गया है. और फिर भी यदि प्रशासन ने टी आई का ट्रांसफर नहीं रोका. तो रघुवंशी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बाइट-अमित रघुवंशी,रघुवंश सोसायटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.