ETV Bharat / state

पंजाबी समाज ने मुक्ति धाम के लिए दिया शव रथ

समाज में कई लोग ऐसे होते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है. ऐसे लोगों की भावनाओं को मन में संजोकर पंजाबी समाज सेवा समिति ने सर्व समाज के लिए यह रथ तैयार कराया है.

Baikuntha Dham Rath
बैकुंठ धाम रथ
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:44 PM IST

अशोकनगर। पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा सर्व समाज के लिए बैकुंठ धाम रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. पार्थिव शरीर को इस रथ के माध्यम से मुक्ति धाम तक ले जाया जा सकेगा. शुभारंभ मौके पर अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने रथ की चाबी समिति के पदाधिकारियों को सौंपी है.


पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा बैकुंठ धाम रथ तैयार कराया गया है. जिससे आसानी से पार्थिव शरीर मुक्तिधाम तक पहुंचाया जा सके. इस कार्य को पूर्ण करने के लिए लगभग 7 लाख की राशि एकत्रित की गई थी. जिसकी सहायता से इस रथ का निर्माण कराया गया.

बैकुंठ रथ के शुभारंभ पर पंजाबी धर्मशाला पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जजपाल सिंह मौजूद रहे. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर समय सेवा के लिए समर्पित रहने वाले पंजाबी समाज ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बैकुंठ धाम रथ तैयार कराया है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से सभी समाज के लोगों को मोटिवेट होना चाहिए एवं समाज के हित के लिए कुछ ना कुछ करने के लिए आगे आना चाहिए.


पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष तजिंदर खुराना ने बताया की कोरोना काल में जब उन्होंने देखा कि लोग शव यात्रा में शामिल होने से कतरा रहे हैं. उस समय उनके मन में इस रथ को तैयार करने की बात सामने आई. वहीं उन्होंने समाज के लोगों से चर्चा कर इस बैकुंठ धाम रथ को तैयार कराया है.

अशोकनगर। पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा सर्व समाज के लिए बैकुंठ धाम रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. पार्थिव शरीर को इस रथ के माध्यम से मुक्ति धाम तक ले जाया जा सकेगा. शुभारंभ मौके पर अशोक नगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने रथ की चाबी समिति के पदाधिकारियों को सौंपी है.


पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा बैकुंठ धाम रथ तैयार कराया गया है. जिससे आसानी से पार्थिव शरीर मुक्तिधाम तक पहुंचाया जा सके. इस कार्य को पूर्ण करने के लिए लगभग 7 लाख की राशि एकत्रित की गई थी. जिसकी सहायता से इस रथ का निर्माण कराया गया.

बैकुंठ रथ के शुभारंभ पर पंजाबी धर्मशाला पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जजपाल सिंह मौजूद रहे. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर समय सेवा के लिए समर्पित रहने वाले पंजाबी समाज ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बैकुंठ धाम रथ तैयार कराया है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से सभी समाज के लोगों को मोटिवेट होना चाहिए एवं समाज के हित के लिए कुछ ना कुछ करने के लिए आगे आना चाहिए.


पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष तजिंदर खुराना ने बताया की कोरोना काल में जब उन्होंने देखा कि लोग शव यात्रा में शामिल होने से कतरा रहे हैं. उस समय उनके मन में इस रथ को तैयार करने की बात सामने आई. वहीं उन्होंने समाज के लोगों से चर्चा कर इस बैकुंठ धाम रथ को तैयार कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.