अशोकनगर। पुलिस ने मुंगावली थाना अंतर्गत माधवपुर- रतभानपुर के बीच खेतों में चल रहे जुए के फड़ पर कार्रवाई करते हुए 48 हजार रुपए जप्त किए. जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खेतों में कई किलोमीटर दौड़ लगाई. बड़ी मुश्किल से जुआरी पकड़ में आए.
खेत में खेल रहे थे जुआ : जिले में चल रहे जुए को लेकर पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी. इस मामले को मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव दिशा की बैठक में भी उठा चुके हैं. इसके बाद पुलिस लगातार जुआ, सट्टा में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त है. ऐसा ही मामला मुंगावली थाना क्षेत्र में देखने को मिला. माधवपुर-रतभानपुर के बीच खेतों में चल रहे जुए पर मुंगावली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों से 48 हजार रुपए जप्त किए.
इंजीनियर के घर से सोने के बिस्कुट, 3 करोड़ से ज्यादा कैश और संपत्ति जब्त
पुलिस को सूचित करें लोग : खुले में चल रहे इस जुए के फड़ को ध्वस्त करने के लिए पुलिस को कई किलोमीटर तक जुआरियों ने दौड़ लगवाई. तब कहीं जाकर पुलिस को 10 जुआरी हाथ लगे. इन सभी जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसी अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. अगर किसी को इस प्रकार की कोई गतिविधियां चलती मिले तो पुलिस को सूचित करें. उसका नाम गुप्त रखा जाएगा.