राजगढ़/अशोकनगर। राजगढ़ और अशोकनगर में 12 मई को मतदान होना है. राजगढ़ लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो, इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं अशोकनगर में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई.
राजगढ़ में निकाला गया फ्लैग मार्च
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला. एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ़ विधानसभा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. साथ ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष बल तैनात किया जाएगा, ताकि कोई गड़बड़ी न हो. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो.
अशोकनगर में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली
वहीं अशोकनगर में 12 मई को मतदान होना है. जिसे लेकर शहरभर में प्रशासन और कई सामाजिक संगठनों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इसी मौके पर शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर एक जागरूकता रैली निकाली. जिसमें उन्होंने लोगों से 12 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देना जरूरी है.