अशोकनगर। पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन बाइकें भी बरामद की गई है. पुलिस शंकरपुर के मगरदा पर वाहन चेकिंग इसी दौरान तीनों को मौके से ही धर दबोचा. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब तीनों से बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो तीनों आरोपी पकड़ में आ गए.
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों नें बाइकों को चोरी का होना बताया जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के साथ सख्ती से कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि किशन अहिरवार नाम का युवक बाइक चोरी करता है और वो तीनों आरोपी केवल बाइक को छिपाकर रखने का काम करते हैं.
आरोपियों से मिला जानकारी के बा पुलिस मुख्य आरोपी की तालाश में जुट गई है. जबकि पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.