अशोकनगर। मध्यप्रदेश शासन की जल संसाधन विभाग के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों सहित जिले के सभी लोगों को ईटीवी भारत के माध्यम से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही लोगों से अपने घरों में रहकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाने की आग्रह किया है. जिससे सभी लोग स्वस्थ रहें.
जल संसाधन विभाग के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में यादव ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए जन्माष्टमी का त्योहार घर में मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण से हम सभी लोग यही प्रार्थना करते हैं की दुनिया से इस कोरोना का खात्मा हो सके. ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों में जन्माष्टमी मनाने और मंदिरों में जाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया है.