अशोकनगर। शहर में पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में कुछ लोगों को पानी वाला मिलवाटी पेट्रोल दिया जा रहा है. जिसकी शिकायत लोगों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में की है. विभाग के अधिकारियों ने लोगों के शिकायती आवेदन और पेट्रोल लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
आरोन तहसील के आमखेड़ा में रहने वाले शैलेंद्र सिंह जाट ने कचनार स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने 1 लीटर पेट्रोल डलवाया. पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर चलने शैलेंद्र की बाइक बंद हो गयी. जिसके बाद गाड़ी से पेट्रोल निकालकर शैलेंद्र कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी.
शैलेंद्र सिंह ने बताया की कचनार में पारसनाथ पेट्रोल पंप है, पिछले कुछ दिनों से इस पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल दिया जा रहा है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इसकी शिकायत कुछ लोगों ने मंगलवार को कचनार थाने और में दर्ज कराई थी. हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया था. इसके बावजूद मिलावटी पेट्रोल दिया जा रहा है. इससे पहले अशोकनगर में विदिशा रोड स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने का मामला भी सामने आया था. लेकिन विभाग के अधिकारियों ने वहां भी पहुंच कर खाना-पूर्ति ही की थी.