ETV Bharat / state

जमीन के लिए रिश्ते दफन: चाचा ने भतीजों पर फेंका पेट्रोल, लगाई आग, हालत गंभीर - जमीन विवाद में भतीजों को जलाया

अशोकनगर में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में सगे भाइयों के परिवार में मारपीट हो गई. जिसमें चाचा पर अपने तीन भतीजों को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है.

paternal-uncle-accused-of-setting-up-nephews-on-fire-over-property-dispute-in-ashoknagar
जमीन के लिए रिश्ते दफन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:02 AM IST

अशोकनगर। बहादुरपुर तहसील में सगे भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें चाचा पर अपने तीन भतीजों को पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगा है. पुलिस इस पूरे मामले की फिलहाल पड़ताल कर रही है.

भूमि विवाद के चलते भिड़ गए सगे भाइयों के परिवार

बहादुरपुर तहसील के घाट बमुरिया निवासी गोपाल दांगी और कल्याण दांगी आपस में सगे भाई हैं.जिनका लगभग 1 साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसा ही विवाद दोनों परिवार के बीच एक बार फिर शुरु हो गया. जिसमें आपस में खूब लाठियां चलीं और मामला बहादुरपुर थाने पहुंचा. गोपाल दांगी की रिपोर्ट पर कल्याण और उसके तीन बेटों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. दूसरे पक्ष में कल्याण दांगी ने अपने भाई गोपाल और उसके बेटों पर मारपीट और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया. साथ ही बहादुरपुर थाना पुलिस द्वारा शिकायत नहीं लिखने की भी बात कही. घटना के बाद कल्याण के तीनों बेटे आग से झुलसने के कारण गंभीर हालत में हैं.

नशे में रिश्ते तार-तारः मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, बेटे ने बेरहमी से पीटा

पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
इस पूरे मामले में बहादुरपुर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पहले गोपाल दांगी की रिपोर्ट पर कल्याण एवं उसके बेटों पर मामला दर्ज कर लिया गया था. वहीं गोपाल दांगी की रिपोर्ट के बाद यह तीनों झुलसी हुई अवस्था में बहादुरपुर अस्पताल पहुंचे थे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

अशोकनगर। बहादुरपुर तहसील में सगे भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें चाचा पर अपने तीन भतीजों को पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगा है. पुलिस इस पूरे मामले की फिलहाल पड़ताल कर रही है.

भूमि विवाद के चलते भिड़ गए सगे भाइयों के परिवार

बहादुरपुर तहसील के घाट बमुरिया निवासी गोपाल दांगी और कल्याण दांगी आपस में सगे भाई हैं.जिनका लगभग 1 साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसा ही विवाद दोनों परिवार के बीच एक बार फिर शुरु हो गया. जिसमें आपस में खूब लाठियां चलीं और मामला बहादुरपुर थाने पहुंचा. गोपाल दांगी की रिपोर्ट पर कल्याण और उसके तीन बेटों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. दूसरे पक्ष में कल्याण दांगी ने अपने भाई गोपाल और उसके बेटों पर मारपीट और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया. साथ ही बहादुरपुर थाना पुलिस द्वारा शिकायत नहीं लिखने की भी बात कही. घटना के बाद कल्याण के तीनों बेटे आग से झुलसने के कारण गंभीर हालत में हैं.

नशे में रिश्ते तार-तारः मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, बेटे ने बेरहमी से पीटा

पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
इस पूरे मामले में बहादुरपुर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पहले गोपाल दांगी की रिपोर्ट पर कल्याण एवं उसके बेटों पर मामला दर्ज कर लिया गया था. वहीं गोपाल दांगी की रिपोर्ट के बाद यह तीनों झुलसी हुई अवस्था में बहादुरपुर अस्पताल पहुंचे थे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.