ETV Bharat / state

अशोकनगर में कोरोना वायरस से पहली मौत, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू - Lockdown 2.0

अशोकनगर के ईसागढ़ की रहने वाली एक महिला की भोपाल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. यह अशोक नगर में पहला मामला है, जहां कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत हुई है.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:15 AM IST

अशोक नगर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 113 हो गया है. अशोकनगर जिले में एक महिला मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. यह महिला ईसागढ़ के बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रहती थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जिला प्रशासन को जैसे ही महिला की मौत की जानकारी लगी, वैसे ही प्रशासन ने ईसागढ़ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया. जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, संक्रमण से एक महिला की मौत हुई है. मौत के बाद महिला का सैंपल लिया गया था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

महिला के परिजनों को खोजते हुए प्रशासन की टीम पहले बरोदिया गांव पहुंची, जहां से ईसागढ़ रहने की जानकारी मिली. ईसागढ़ पहुंचकर महिला जिस क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी, उसके आसपास के एरिया को बेरीकेड्स से सील कर, दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. अब प्रशासन मृत महिला की पूरी हिस्ट्री की जानकारी निकाल रहा है.

स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. 20 अप्रैल को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उसे ईसागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया. 24 अप्रैल को महिला की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया. 25 अप्रैल को महिला का सैंपल लिया गया और 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

बता दें मध्यप्रदेश में अभी तक 2330 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 113 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 302 मरीज रिकवर हो गए हैं.

अशोक नगर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 113 हो गया है. अशोकनगर जिले में एक महिला मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. यह महिला ईसागढ़ के बस स्टैंड के पास किराए के एक मकान में रहती थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जिला प्रशासन को जैसे ही महिला की मौत की जानकारी लगी, वैसे ही प्रशासन ने ईसागढ़ को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया. जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, संक्रमण से एक महिला की मौत हुई है. मौत के बाद महिला का सैंपल लिया गया था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

महिला के परिजनों को खोजते हुए प्रशासन की टीम पहले बरोदिया गांव पहुंची, जहां से ईसागढ़ रहने की जानकारी मिली. ईसागढ़ पहुंचकर महिला जिस क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी, उसके आसपास के एरिया को बेरीकेड्स से सील कर, दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. अब प्रशासन मृत महिला की पूरी हिस्ट्री की जानकारी निकाल रहा है.

स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. 20 अप्रैल को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद उसे ईसागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया. 24 अप्रैल को महिला की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया. 25 अप्रैल को महिला का सैंपल लिया गया और 26 अप्रैल को उसकी मौत हो गई.

बता दें मध्यप्रदेश में अभी तक 2330 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 113 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 302 मरीज रिकवर हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.