अशोकनगर। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर पलकटोरी और गुचराई के बीच एक खेत में आज अचानक गेहूं की नरवाई में आग लग गई. इस दौरान आग की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आज गांव पलकटोरी के पास घनश्याम शर्मा के गेहूं के खेत में खड़ी नरवाई में अचानक आग लग गई. उसी समय खेत में गेहूं की बाली बीनने के लिए दो महिलाएं रमेश भाई और रानी बाई गई हुई थी. खेत की नरवाई ने आग पकड़ी तो तेज आंधी चलने लगी. इसके कारण आग खेत के चारों तरफ फैल गई. ऐसे में गेहूं की बाली बीन रही रमेश बाई एक पेड़ के पास खड़ी हो गई, वही दूसरी महिला रानी बाई आग की चपेट में आ गई. इस कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद तीन दमकल वाहनों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि जिला कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा एक दिन पहले ही आदेश जारी कर दिया गया था, जिसमें किसान अपने खेत में यदि नरवाई जलाते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद भी कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर किसान लगातार लापरवाही बरत रहे हैं, जिसका खामियाजा बाकी लोगों को उठाना पड़ रहा है.