ETV Bharat / state

शर्मनाक! करीला मेला में नाचने आईं नृत्यांगनाओं का हुआ HIV टेस्ट, कांग्रेस बोली- ये है लाड़लियों का सम्मान? - नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट

अशोकनगर के करीला मेले में नाचने आईं नृत्यांगनाओं का प्रशासन ने HIV टेस्ट कराया, इसके बाद जब सवाल उठे तो प्रशासन ने जवाब में कहा कि यहां जो महिलाएं नाचने आईं हैं उनका चरित्र संदेहास्पद हो सकता है और मेले में नृत्यांगनाओं से एड्स न फैले इसलिए टेस्ट कराया गया है.

rai dance in karila mela
राई नृत्यांगनाएं
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:43 PM IST

करीला मेला में नाचने आईं महिलाओं का कराया गया HIV टेस्ट

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाले करीला मेले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जहां नाचने वाली नृत्यांगनाओं का खुद स्वास्थ्य विभाग ने HIV (Human Immunodeficiency Virus) का टेस्ट कराया. बाद में जब स्वास्थ विभाग ने जब इस मामले में अपना पक्ष रखा तो अब विवाद खड़ा हो गया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो नृत्यांगनाएं, उनके चरित्र संदेहास्पद हो सकता है जिसके कारण मेले में आए अन्य लोग भी इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं, इसलिए महिलाओं का HIV टेस्ट किया गया है.

क्या है मामला: हर साल की तरह इस साल भी अशोक नगर जिले की मुंगावली तहसील के ग्राम करीला में 12 मार्च यानि रंगपंचमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन इन्हीं में एक अजीबो-गरीब व्यवस्था थी, जिसे समझ पाना थोड़ा मुश्किल था. दरअसल इस साल करीला मेले में नाचने आने वाली डांसर्स का HIV टेस्ट कराया गया. स्वास्थ्य विभाग ने खुद इस बात को स्वीकारा है. फिलहाल इस प्रकार से नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराने वाले प्रशासन के फैसले को लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं.

MUST READ:

  1. जाति प्रमाण पत्र के लिए कहां से लाएं 'बाप' का नाम, मजूरी में मां बनीं बेड़नियों की बेड़ियां
  2. पीएम प्रोग्राम के लाइव प्रसारण के बाद लगे ठुमके, सरकारी स्कूल में हुए राई नृत्य का वीडियो वायरल
  3. बुंदेली मेला में बड़ा मलहरा, हटा और पवई विधायक ने राई और फाग गाकर बांधा समा

इसलिए कराया गया HIV टेस्ट: मेले में आने वाली नर्तकियों के HIV टेस्ट को लेकर अब जिला प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा है. लोग इसे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ मान रहे हैं, तो वहीं जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है. वहीं कुछ अधिकारी अब HIV टेस्ट वाले मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. अशोकनगर सीएमओ नीरज झा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "अब तक हमने करीब 10 डांसर्स का HIV टेस्ट किया है, वो भी इसलिए कि मेले के दौरान अगर किसी नृत्यांगनाओं का किसी के साथ संबंध बन हो जाए तो उसे एड्स न फैले." फिलहाल राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.

  • अशोक नगर में करीला माता मेले में जानकी मंदिर में नृत्य करने आयी नर्तकियों का HIV टेस्ट करके शिवराज सरकार क्या संदेश दे रही है?
    क्या यह लाड़ली बहनों का अपमान नहीं है?
    क्या यह मंदिर और हिंदू आस्था का अपमान नहीं है?
    टेस्ट कराना है तो उनका कराओ जो गोवा में कारनामा करके आए हैं। pic.twitter.com/p4JSCtv5PY

    — Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट पर राजनीति: अब मामला बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए अशोकनगर सीएमओ नीरज झा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "अशोक नगर में करीला माता मेले में जानकी मंदिर में नृत्य करने आयी नर्तकियों का HIV टेस्ट करके शिवराज सरकार क्या संदेश दे रही है? क्या यह लाड़ली बहनों का अपमान नहीं है? क्या यह मंदिर और हिंदू आस्था का अपमान नहीं है? टेस्ट कराना है तो उनका कराओ जो गोवा में कारनामा करके आए हैं."

करीला मेला में नाचने आईं महिलाओं का कराया गया HIV टेस्ट

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाले करीला मेले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जहां नाचने वाली नृत्यांगनाओं का खुद स्वास्थ्य विभाग ने HIV (Human Immunodeficiency Virus) का टेस्ट कराया. बाद में जब स्वास्थ विभाग ने जब इस मामले में अपना पक्ष रखा तो अब विवाद खड़ा हो गया. दरअसल स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो नृत्यांगनाएं, उनके चरित्र संदेहास्पद हो सकता है जिसके कारण मेले में आए अन्य लोग भी इस बीमारी का शिकार हो सकते हैं, इसलिए महिलाओं का HIV टेस्ट किया गया है.

क्या है मामला: हर साल की तरह इस साल भी अशोक नगर जिले की मुंगावली तहसील के ग्राम करीला में 12 मार्च यानि रंगपंचमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन इन्हीं में एक अजीबो-गरीब व्यवस्था थी, जिसे समझ पाना थोड़ा मुश्किल था. दरअसल इस साल करीला मेले में नाचने आने वाली डांसर्स का HIV टेस्ट कराया गया. स्वास्थ्य विभाग ने खुद इस बात को स्वीकारा है. फिलहाल इस प्रकार से नृत्यांगनाओं का एचआईवी टेस्ट कराने वाले प्रशासन के फैसले को लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं.

MUST READ:

  1. जाति प्रमाण पत्र के लिए कहां से लाएं 'बाप' का नाम, मजूरी में मां बनीं बेड़नियों की बेड़ियां
  2. पीएम प्रोग्राम के लाइव प्रसारण के बाद लगे ठुमके, सरकारी स्कूल में हुए राई नृत्य का वीडियो वायरल
  3. बुंदेली मेला में बड़ा मलहरा, हटा और पवई विधायक ने राई और फाग गाकर बांधा समा

इसलिए कराया गया HIV टेस्ट: मेले में आने वाली नर्तकियों के HIV टेस्ट को लेकर अब जिला प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ा है. लोग इसे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ मान रहे हैं, तो वहीं जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है. वहीं कुछ अधिकारी अब HIV टेस्ट वाले मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. अशोकनगर सीएमओ नीरज झा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "अब तक हमने करीब 10 डांसर्स का HIV टेस्ट किया है, वो भी इसलिए कि मेले के दौरान अगर किसी नृत्यांगनाओं का किसी के साथ संबंध बन हो जाए तो उसे एड्स न फैले." फिलहाल राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.

  • अशोक नगर में करीला माता मेले में जानकी मंदिर में नृत्य करने आयी नर्तकियों का HIV टेस्ट करके शिवराज सरकार क्या संदेश दे रही है?
    क्या यह लाड़ली बहनों का अपमान नहीं है?
    क्या यह मंदिर और हिंदू आस्था का अपमान नहीं है?
    टेस्ट कराना है तो उनका कराओ जो गोवा में कारनामा करके आए हैं। pic.twitter.com/p4JSCtv5PY

    — Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट पर राजनीति: अब मामला बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट करते हुए अशोकनगर सीएमओ नीरज झा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "अशोक नगर में करीला माता मेले में जानकी मंदिर में नृत्य करने आयी नर्तकियों का HIV टेस्ट करके शिवराज सरकार क्या संदेश दे रही है? क्या यह लाड़ली बहनों का अपमान नहीं है? क्या यह मंदिर और हिंदू आस्था का अपमान नहीं है? टेस्ट कराना है तो उनका कराओ जो गोवा में कारनामा करके आए हैं."

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.