अशोकनगर। अशोकनगर जिले में पदस्थ आरक्षक इनायत खान ने अपनी पीड़ा बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संवेदनाभरा पत्र लिखा है. आरक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा और स्वयं को भांजा संबोधित करते हुए पत्र लिखा है. आरक्षक ने इस मार्मिक पत्र में पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक को मिलने वाली सैलरी व भत्तों का जिक्र किया है. इसमें बताया गया है कि एक ईमारदार सिपाही को जीवनयापन में कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
मकान किराए के नाम पर 718 रुपए : मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में आरक्षक ने बताया कि वर्तमान में आरक्षक को ड्यूटी के लिए निजी वाहन का प्रयोग करना पड़ता है. जिसके लिए पुलिस कर्मचारियों को सन् 1978 से ही मात्र 18 रुपये साइकिल भत्ता हर माह दिया जा रहा है. ऐसे समय में जब पंक्चर बनवाने में ही 20 से 30 रुपये लगते हैं तो हालात समझे जा सकते हैं. इसी के साथ लिखा है कि आरक्षक को वर्तमान में मकान किराया 712 रुपये मिलता है. वर्तमान में इतने रुपए में कोई भी एक कमरा तक किराए पर नहीं देता. वहीं आरक्षक को 125 और प्रधान आरक्षक को 200 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. जबकि पुलिसकर्मियों को कई बार थाना क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वर्दी के लिए सालाना 1200 रुपये : बता दें कि पुलिस आरक्षकों को सालभर में जूतों के लिए 400 रुपये, वर्दी के लिए सालभर के लिए 1200 रुपए दिए जाते हैं. जिन आरक्षकों की भर्ती 5 साल पहले हुई उन्हें 17 से 18 हजार रुपये सैलरी मिलती है. 2005 के बाद पेंशन का प्रावधान भी नहीं है. ऐसे में पुलिस के आरक्षक कैसे जीवनयापन करते हैं, समझा जा सकता है. पुलिस आरक्षक इनायत खान ने इन सभी भत्तों का जिक्र करते हुए पत्र में सीएम शिवराज से मांग की है कि वर्तमान की महंगाई को देखते हुए आरक्षकों के भत्तों पर नए सिरे से विचार करें.