ETV Bharat / state

MP Congress Rebellion : कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का काफिला रोका, जमकर नारेबाजी, तीन जिले में हराने की चेतावनी - वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की मांग

अशोकनगर जिले के ईशागढ कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ करने के बाद देर शाम दिग्विजय सिंह भोपाल की ओर रवाना हुए. इसी बीच सशेन्द्र राणा चौराहे पर रघुवंशी समाज ने दिग्विजय सिंह के काफिले को रोक लिया. समाज ने ज्ञापन सौंपते हुए वीरेंद्र सिंह का टिकट काटने पर सवाल उठाए. इस दौरान समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 130 सीटों पर जीत हासिल करेगी. MP Congress Rebellion

MP Congress Rebellion
कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का काफिला रोका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 12:36 PM IST

कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का काफिला रोका

अशोकनगर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफिले को अचानक रघुवंशी समाज ने रोक लिया. समाज के लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. ज्ञापन देते हुए रघुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष संजय रघुवंशी ने सवाल करते हुए पूछा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रघुवंशी ने ऐसा कौन सा अपराध किया था, जिसकी सजा आप उन्हें दे रहे हैं. इसके बाद दिग्विजय सिंह और रघुवंशी समाज की चर्चा को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से दिग्विजय सिंह के सुरक्षा गार्ड्स ने बदसलूकी करते हुए वीडियो बनाने से मना किया. MP Congress Rebellion

वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की मांग : अशोकनगर रघुवंशी समाज के संजय रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को कांग्रेस पार्टी में बुलाकर सम्मिलित किया. इसके बाद कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने उनके समक्ष आश्वासन भी दिया था कि उन्हें शिवपुरी से टिकट दिया जाएगा. यह बात आज दिग्विजय सिंह ने स्वीकार भी की है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनका राजनैतिक कैरियर खत्म करने का काम पार्टी ने कर दिया है. MP Congress Rebellion

ये खबरें भी पढ़ें...

टिकट देने का आश्वासन : रघुवंशी समाज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने 2 दिन का समय हमसे मांगा है. उन्होंने कहा है कि यदि दो दिन में उनका टिकट नहीं होता है तो मैं भी आपके साथ खड़ा होकर कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. दिग्विजय सिंह ने हमें आज आश्वासन दिया है. समाज ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि इसके बाद भी कुछ उल्टा सीधा होता है तो कांग्रेस पार्टी तीन जिलों में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. दरअसल, मुंगावली विधानसभा सीट में आने वाले गांव अमरोद में स्वर्गीय देशराज सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए दिग्विजय सिंह एवं जयवर्धन सिंह पहुंचे थे. MP Congress Rebellion

कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का काफिला रोका

अशोकनगर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफिले को अचानक रघुवंशी समाज ने रोक लिया. समाज के लोगों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. ज्ञापन देते हुए रघुवंशी समाज के जिलाध्यक्ष संजय रघुवंशी ने सवाल करते हुए पूछा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रघुवंशी ने ऐसा कौन सा अपराध किया था, जिसकी सजा आप उन्हें दे रहे हैं. इसके बाद दिग्विजय सिंह और रघुवंशी समाज की चर्चा को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों से दिग्विजय सिंह के सुरक्षा गार्ड्स ने बदसलूकी करते हुए वीडियो बनाने से मना किया. MP Congress Rebellion

वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट की मांग : अशोकनगर रघुवंशी समाज के संजय रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी को कांग्रेस पार्टी में बुलाकर सम्मिलित किया. इसके बाद कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह ने उनके समक्ष आश्वासन भी दिया था कि उन्हें शिवपुरी से टिकट दिया जाएगा. यह बात आज दिग्विजय सिंह ने स्वीकार भी की है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनका राजनैतिक कैरियर खत्म करने का काम पार्टी ने कर दिया है. MP Congress Rebellion

ये खबरें भी पढ़ें...

टिकट देने का आश्वासन : रघुवंशी समाज ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने 2 दिन का समय हमसे मांगा है. उन्होंने कहा है कि यदि दो दिन में उनका टिकट नहीं होता है तो मैं भी आपके साथ खड़ा होकर कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ विश्वासघात किया है. दिग्विजय सिंह ने हमें आज आश्वासन दिया है. समाज ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि इसके बाद भी कुछ उल्टा सीधा होता है तो कांग्रेस पार्टी तीन जिलों में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. दरअसल, मुंगावली विधानसभा सीट में आने वाले गांव अमरोद में स्वर्गीय देशराज सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण करने के लिए दिग्विजय सिंह एवं जयवर्धन सिंह पहुंचे थे. MP Congress Rebellion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.