ETV Bharat / state

जयवर्धन बोले MP में जरूर होगा परिवर्तन, PHE राज्यमंत्री का पलटवार, लोगों का कांग्रेस पर भरोसा खत्म - जयवर्धन सिंह अशोकनगर दौरा

इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. जब साल चुनावी हो तो राजनीतिक पार्टियों की बयाबाजियां आना आम बात है. जहां अशोकनगर पहुंचे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने परिवर्तन की बात कही तो वहीं जयवर्धन के बयान पर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने पलटवार किया है.

Jaivardhan Singh and Minister Brijendra Singh Yadav
जयवर्धन सिंह और मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 9:07 PM IST

जयवर्धन सिंह के बयान पर राज्यमंत्री का पलटवार

अशोकनगर। 2023 में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी,कांग्रेस नेताओं के बयान आना शुरु हो गए हैं. वहीं दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरी पार्टी पर आरोप, प्रत्यारोप लगाते नजर आते है. वही कांग्रेस के पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मध्य्प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीटें आने की बात कही, तो बीजेपी के पीएचई राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कांग्रेस की छवि धूमिल होना बताकर बीजेपी की 200 पर सीटें आना बताया है. वहीं जयवर्धन ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर चुटकी भी ली है.

जयवर्धन बोले जरूर होगा परिवर्तन: दरअसल 2 दिन पहले अल्प प्रवास के दौरे पर राधोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने राजनीतिक गलियारों का माहौल तब गर्म कर दिया, जब उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव में लगभग 150 सीट हमें मिलेगी. जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा 12 दिन मध्यप्रदेश में भ्रमण किया गया. आमजन की मांग भी है कि परिवर्तन होना चाहिए और वह जरूर होगा. वहीं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. 26 जनवरी के बाद हमारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी हर ग्रामीण क्षेत्र एवं कस्बे में चलेगा. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो. आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें मैं कहता हूं कि इन चुनावों में कांग्रेस की लहर नहीं बल्कि तूफान आएगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने की बात पर चुटकी लेते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनके जाने से इतना असर जरूर हुआ है कि 57 साल बाद ग्वालियर में हमारा महापौर एवं मुरैना में कांग्रेस का महापौर बना है. अब मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आने का संकेत भी हो गया है.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने माना भाजपा में नए और पुराने कार्यकर्ताओं में बढ़ी है खाई, जनता की आवाज बनना हमारा दायित्व

जयवर्धन के बयान पर पीएचई मंत्री का पलटवार: वहीं जयवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा. इसी तरह चिल्लाते रहते हैं. क्योंकि मुख्य बात यह है कि कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ गया है. कांग्रेस ने पहले कहा था कि यदि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. बेरोजगारों को ₹4000 भत्ता दिया जाएगा. वहीं किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन कर्ज माफ तो एक तरफ किसानों को डिफाल्टर बना दिया. कांग्रेस द्वारा किए गए किसी भी बातों को पूरा नहीं किया गया. कहने को मैं भी कह सकता हूं कि हमारी 230 सीटें आएंगी, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि अबकी बार भी मध्यप्रदेश में हम 200 पार करेंगे.

जयवर्धन सिंह के बयान पर राज्यमंत्री का पलटवार

अशोकनगर। 2023 में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी,कांग्रेस नेताओं के बयान आना शुरु हो गए हैं. वहीं दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरी पार्टी पर आरोप, प्रत्यारोप लगाते नजर आते है. वही कांग्रेस के पूर्व मंत्री राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मध्य्प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीटें आने की बात कही, तो बीजेपी के पीएचई राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कांग्रेस की छवि धूमिल होना बताकर बीजेपी की 200 पर सीटें आना बताया है. वहीं जयवर्धन ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर चुटकी भी ली है.

जयवर्धन बोले जरूर होगा परिवर्तन: दरअसल 2 दिन पहले अल्प प्रवास के दौरे पर राधोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह अशोकनगर पहुंचे. जहां उन्होंने राजनीतिक गलियारों का माहौल तब गर्म कर दिया, जब उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव में लगभग 150 सीट हमें मिलेगी. जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा 12 दिन मध्यप्रदेश में भ्रमण किया गया. आमजन की मांग भी है कि परिवर्तन होना चाहिए और वह जरूर होगा. वहीं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. 26 जनवरी के बाद हमारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी हर ग्रामीण क्षेत्र एवं कस्बे में चलेगा. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है, नफरत छोड़ो भारत जोड़ो. आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें मैं कहता हूं कि इन चुनावों में कांग्रेस की लहर नहीं बल्कि तूफान आएगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने की बात पर चुटकी लेते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनके जाने से इतना असर जरूर हुआ है कि 57 साल बाद ग्वालियर में हमारा महापौर एवं मुरैना में कांग्रेस का महापौर बना है. अब मध्यप्रदेश में हमारी सरकार आने का संकेत भी हो गया है.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने माना भाजपा में नए और पुराने कार्यकर्ताओं में बढ़ी है खाई, जनता की आवाज बनना हमारा दायित्व

जयवर्धन के बयान पर पीएचई मंत्री का पलटवार: वहीं जयवर्धन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा. इसी तरह चिल्लाते रहते हैं. क्योंकि मुख्य बात यह है कि कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ गया है. कांग्रेस ने पहले कहा था कि यदि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. बेरोजगारों को ₹4000 भत्ता दिया जाएगा. वहीं किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन कर्ज माफ तो एक तरफ किसानों को डिफाल्टर बना दिया. कांग्रेस द्वारा किए गए किसी भी बातों को पूरा नहीं किया गया. कहने को मैं भी कह सकता हूं कि हमारी 230 सीटें आएंगी, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि अबकी बार भी मध्यप्रदेश में हम 200 पार करेंगे.

Last Updated : Jan 10, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.