अशोकनगर। अशोकनगर जिले के ग्राम हिरावल में अवैध तरीके से चल रही विद्युत मोटर को पकड़ने गए बिजली कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इस दौरान कंपनी के गार्ड ने हवाई फायर कर अधिकारी, कर्मचारियों को बचाया. बिजली कंपनी के अधिकारियों में चंदेरी थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.
बिजली का अवैध कनेक्शन : हिरावल गांव में अवैध कनेक्शन के माध्यम से किसान अपने खेतों में विद्युत मोटर चला रहे थे. इसकी जानकारी लगने के बाद बिजली कंपनी के जेई नरेंद्र ठाकरे टीम के साथ वाहन से हिरावल पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध तरीके से चल रही मोटर का प्रकरण बनाया. इसके बाद जैसे ही जाने के लिए अपने वाहन में बैठे तो ग्रामीणों के साथ महिलाओं ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया. हमले के दौरान ग्रामीणों में विद्युत कंपनी के जेई से मारपीट की.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
गार्ड ने हवाई फायर कर बचाया : मारपीट होते देख अमले के साथ गए एमपीईबी के गार्ड ने हवाई फायर कर ग्रामीणों को मौके से भगाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था. जिसके बाद विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने चंदेरी थाने पहुंचकर बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट का प्रकरण पंजीबद्ध कराया है. कंपनी के नरेंद्र ठाकरे ने बताया कि वह गांव में अवैध तरीके से चल रही मोटर के प्रकरण बनाने पहुंचे थे, जिसके दौरान ग्रामीण एवं महिलाओं ने मारपीट कर दी. इसके साथ ही वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.