ETV Bharat / state

यह कांग्रेस-बीजेपी का नहीं, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: कुणाल चौधरी - लोकतंत्र बचाने का चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे विधायक कुणाल चौधरी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

MLA kunal Chaudhary
विधायक कुणाल चौधरी
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 3:36 PM IST

अशोकनगर। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी अशोकनगर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कार्यकर्ताओं से गुलामी कराने के आरोप लगाया.

कुणाल चौधरी ने सिंधिया पर बोला हमला

पढ़े: विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, 'हमारा कार्यकर्ता 6 माह से मेहनत और प्रयास कर रहा है. जनता के जनादेश को बेचने का काम बिकाऊ लाल, मिलावट राम ने किया है. इन्हें सबक सिखाने के लिए जनता कमर कस चुकी है. जनता जनार्दन और हम मिलकर इन बिकाऊ लाल, मिलावट राम की जमानत जब्त कराएंगे, ताकि आने वाली पुश्ते याद रखें कि जो लोग जनता के वोट को बेचने की हिम्मत कर कहे हैं, उनको जनता कैसा जवाब देती है.'

विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि, 'कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम बूथ-बूथ पर अपने 15 माह के कार्यकाल की योजनाएं लोगों को बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शुद्ध का युद्ध और माफियाओं के खिलाफ आंदोलन किसी से छुपा नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस का नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.' इस दौरान उन्होंने संविधान को बचाने के लिए अपना अभूतपूर्व मत कांग्रेस को देने की अपील की है.


इसके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कुणाल चौधरी ने बताया कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया गुलामी कराने की राजनीति करवाते थे, क्योंकि हमारा कार्यकर्ता मान-सम्मान कर सकता है. किसी की गुलामी नहीं. अब कार्यकर्ताओं को सम्मान मिल रहा है. इसलिए पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं.' वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'अगर कांग्रेस कार्यकर्ता को किसी तरीके से मिलावटखोरों के चलते परेशान करने की कोशिश की गई, तो आने वाले समय में हिसाब लिया जाएगा.' वहीं शिकायतों पर उनका कहना है कि, जो अधिकारी बीजेपी के पक्ष में कार्य कर रहे हैं, उन्हें शीघ्र हटाने की कार्रवाई शासन द्वारा की जाएगी.

अशोकनगर। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी अशोकनगर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कार्यकर्ताओं से गुलामी कराने के आरोप लगाया.

कुणाल चौधरी ने सिंधिया पर बोला हमला

पढ़े: विधायक कुणाल चौधरी सहित 51 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा दो हजार के पार

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, 'हमारा कार्यकर्ता 6 माह से मेहनत और प्रयास कर रहा है. जनता के जनादेश को बेचने का काम बिकाऊ लाल, मिलावट राम ने किया है. इन्हें सबक सिखाने के लिए जनता कमर कस चुकी है. जनता जनार्दन और हम मिलकर इन बिकाऊ लाल, मिलावट राम की जमानत जब्त कराएंगे, ताकि आने वाली पुश्ते याद रखें कि जो लोग जनता के वोट को बेचने की हिम्मत कर कहे हैं, उनको जनता कैसा जवाब देती है.'

विधायक कुणाल चौधरी ने बताया कि, 'कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हम बूथ-बूथ पर अपने 15 माह के कार्यकाल की योजनाएं लोगों को बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शुद्ध का युद्ध और माफियाओं के खिलाफ आंदोलन किसी से छुपा नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस का नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.' इस दौरान उन्होंने संविधान को बचाने के लिए अपना अभूतपूर्व मत कांग्रेस को देने की अपील की है.


इसके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कुणाल चौधरी ने बताया कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया गुलामी कराने की राजनीति करवाते थे, क्योंकि हमारा कार्यकर्ता मान-सम्मान कर सकता है. किसी की गुलामी नहीं. अब कार्यकर्ताओं को सम्मान मिल रहा है. इसलिए पूरी ताकत के साथ कार्य कर रहे हैं.' वहीं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'अगर कांग्रेस कार्यकर्ता को किसी तरीके से मिलावटखोरों के चलते परेशान करने की कोशिश की गई, तो आने वाले समय में हिसाब लिया जाएगा.' वहीं शिकायतों पर उनका कहना है कि, जो अधिकारी बीजेपी के पक्ष में कार्य कर रहे हैं, उन्हें शीघ्र हटाने की कार्रवाई शासन द्वारा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.