ETV Bharat / state

Scindia Emotional Public Meeting : केंद्रीय मंत्री सिंधिया अशोकनगर में भाषण देते-देते अचानक इमोशनल क्यों हो गए, जानिए इसकी वजह - सिंधिया अशोकनगर में हुए इमोशनल

अशोकनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण देने के दौरान अचानक इमोशनल हो गए. सिंधिया ने कहा कि आपका ये बेटा हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा रहा. सभी लोग बीजेपी प्रत्याशी जज्जी को वोट देकर भोपाल पहुंचाएं. उन्होंने कांग्रेस को शून्य तो भाजपा को पुण्य की सरकार बताई. Scindia Emotional Public Meeting

Scindia Emotional Public Meeting
सिंधिया अशोकनगर में भाषण देते-देते अचानक इमोशनल हो गए
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 5:44 PM IST

अशोकनगर। अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में सभा करने के लिए सिंधिया ने कहा जज्जी की तबीयत खराब है. ये बताते हुए सिंधिया अचानक इमोशनल हो गए. उन्होंने लोगों को जज्जी की बीमारी का हवाला देते हुए 17 नवंबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. बता दें कि अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. ऐसे में उनकी मौजूदगी का बगैर सिंधिया ने अशोकनगर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. Scindia Emotional Public Meeting

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का नाम था लापता सरकार — सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता। pic.twitter.com/iZuO7q4QSI

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जज्जी का हार्ट का इलाज दिल्ली में : सिंधिया ने कहा "चुनावी माहौल है. और हमने जिसकी कभी कल्पना नहीं की. 'जज्जी' की तबीयत खराब हुई है. मुझे देर रात सूचना मिली 5 दिन पहले. मैंने फौरन एयर एंबुलेंस की इंतजाम कर दिल्ली भिजवाया. मैंने सोचा कि छोटी-मोटी बात होगी, दवाई लेकर ठीक हो जाएगा. वापस आ जाएगा. वहीं डॉक्टर ने बताया कि यह कोई मामूली बात नहीं है. हमें हृदय को खोलकर उसमें छल्ले डालना पड़े. और यह चुनाव के बीच हुआ. आज आपका ही बेटा, आपका ही घर का बच्चा, आपका ही भाई, उसे आज आपके आशीर्वाद की जरूरत है." Scindia Emotional Public Meeting

ये खबरें भी पढ़ें...

जज्जी को सपोर्ट करने की अपील : सिंधिया ने कहा "जज्जी हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसे आपकी जरूरत है. इसलिए आने वाली 17 तारीख को सहानुभूति दिखाते हुए कमल के निशान पर वोट करने की अपील है. भाजपा जो कहती है वह करती है. और मैं कहता हूं की जान जाए पर वचन न जाए. और मैं वहां कांग्रेस में नहीं हूं अब. वहां कहते हैं वचन जाए पर जान न जाए. एक तरफ आपके पास है शून्य की सरकार और दूसरी तरफ आपके पास है पुण्य की सरकार." Scindia Emotional Public Meeting

अशोकनगर। अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में सभा करने के लिए सिंधिया ने कहा जज्जी की तबीयत खराब है. ये बताते हुए सिंधिया अचानक इमोशनल हो गए. उन्होंने लोगों को जज्जी की बीमारी का हवाला देते हुए 17 नवंबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. बता दें कि अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. ऐसे में उनकी मौजूदगी का बगैर सिंधिया ने अशोकनगर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. Scindia Emotional Public Meeting

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का नाम था लापता सरकार — सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता। pic.twitter.com/iZuO7q4QSI

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जज्जी का हार्ट का इलाज दिल्ली में : सिंधिया ने कहा "चुनावी माहौल है. और हमने जिसकी कभी कल्पना नहीं की. 'जज्जी' की तबीयत खराब हुई है. मुझे देर रात सूचना मिली 5 दिन पहले. मैंने फौरन एयर एंबुलेंस की इंतजाम कर दिल्ली भिजवाया. मैंने सोचा कि छोटी-मोटी बात होगी, दवाई लेकर ठीक हो जाएगा. वापस आ जाएगा. वहीं डॉक्टर ने बताया कि यह कोई मामूली बात नहीं है. हमें हृदय को खोलकर उसमें छल्ले डालना पड़े. और यह चुनाव के बीच हुआ. आज आपका ही बेटा, आपका ही घर का बच्चा, आपका ही भाई, उसे आज आपके आशीर्वाद की जरूरत है." Scindia Emotional Public Meeting

ये खबरें भी पढ़ें...

जज्जी को सपोर्ट करने की अपील : सिंधिया ने कहा "जज्जी हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसे आपकी जरूरत है. इसलिए आने वाली 17 तारीख को सहानुभूति दिखाते हुए कमल के निशान पर वोट करने की अपील है. भाजपा जो कहती है वह करती है. और मैं कहता हूं की जान जाए पर वचन न जाए. और मैं वहां कांग्रेस में नहीं हूं अब. वहां कहते हैं वचन जाए पर जान न जाए. एक तरफ आपके पास है शून्य की सरकार और दूसरी तरफ आपके पास है पुण्य की सरकार." Scindia Emotional Public Meeting

Last Updated : Nov 13, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.