अशोकनगर। अशोकनगर से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में सभा करने के लिए सिंधिया ने कहा जज्जी की तबीयत खराब है. ये बताते हुए सिंधिया अचानक इमोशनल हो गए. उन्होंने लोगों को जज्जी की बीमारी का हवाला देते हुए 17 नवंबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. बता दें कि अशोकनगर प्रत्याशी जजपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. ऐसे में उनकी मौजूदगी का बगैर सिंधिया ने अशोकनगर पहुंचकर आमसभा को संबोधित किया. Scindia Emotional Public Meeting
-
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का नाम था लापता सरकार — सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता। pic.twitter.com/iZuO7q4QSI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का नाम था लापता सरकार — सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता। pic.twitter.com/iZuO7q4QSI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 13, 2023मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का नाम था लापता सरकार — सड़क लापता, बिजली लापता, पानी लापता। pic.twitter.com/iZuO7q4QSI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 13, 2023
जज्जी का हार्ट का इलाज दिल्ली में : सिंधिया ने कहा "चुनावी माहौल है. और हमने जिसकी कभी कल्पना नहीं की. 'जज्जी' की तबीयत खराब हुई है. मुझे देर रात सूचना मिली 5 दिन पहले. मैंने फौरन एयर एंबुलेंस की इंतजाम कर दिल्ली भिजवाया. मैंने सोचा कि छोटी-मोटी बात होगी, दवाई लेकर ठीक हो जाएगा. वापस आ जाएगा. वहीं डॉक्टर ने बताया कि यह कोई मामूली बात नहीं है. हमें हृदय को खोलकर उसमें छल्ले डालना पड़े. और यह चुनाव के बीच हुआ. आज आपका ही बेटा, आपका ही घर का बच्चा, आपका ही भाई, उसे आज आपके आशीर्वाद की जरूरत है." Scindia Emotional Public Meeting
ये खबरें भी पढ़ें... |
जज्जी को सपोर्ट करने की अपील : सिंधिया ने कहा "जज्जी हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसे आपकी जरूरत है. इसलिए आने वाली 17 तारीख को सहानुभूति दिखाते हुए कमल के निशान पर वोट करने की अपील है. भाजपा जो कहती है वह करती है. और मैं कहता हूं की जान जाए पर वचन न जाए. और मैं वहां कांग्रेस में नहीं हूं अब. वहां कहते हैं वचन जाए पर जान न जाए. एक तरफ आपके पास है शून्य की सरकार और दूसरी तरफ आपके पास है पुण्य की सरकार." Scindia Emotional Public Meeting