अशोकनगर। संयम कीर्ति स्तंभ तोड़ने के विरोध में जैन समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने एकत्रित होकर कलक्ट्रेट तक एक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें दोषी अधिकारी, कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.
समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि जबलपुर में नगर निगम के अधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से श्याम टॉकीज के पास बनने जा रहे संयम कीर्ति स्तंभ को बिल्डोजर से तहस-नहस कर दिया था. जिससे पूरे देश के जैन समाज में भारी आक्रोश है.
उन्होंने बताया कि नगर निगम ने अचानक बिना कोई पूर्व सूचना के निर्माणाधीन संयम कीर्ति स्तंभ को तोड़कर जैन समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करने का कृत्य किया गया है. जिस पर जैन समाज ने घटना की निंदा करते हुए सामाजिक विद्वेष फैलाने का लगाया है.