अशोकनगर। ईसागढ़ तहसील के कदवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेली में तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तेंदुए की जानकारी लगने के बाद वन विभाग सहित शिवपुरी जिले की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची है.
- सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कटीली झाड़ियों के बीच में एक तेंदुआ फंसा हुआ है. जब इस मामले की जानकारी ETV BHARAT ने जुटाने का प्रयास किया तो पता चला ईसागढ़ तहसील के कदवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेली में ग्रामीणों ने तेंदुए को देखा. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो भी बना लिया है. हालांकि ग्रामीणों ने जब वीडियो बनाया तब तेंदुआ झाड़ियों में फंसा हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचा. जहां तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने शिवपुरी से रेस्क्यू टीम बुलाई है.