ETV Bharat / state

अशोकनगर में भी 2021 में संचालित हो सकेगा केंद्रीय विद्यालय - अशोकनगर में भी 2021 में संचालित हो सकेगा केंद्रीय विद्यालय

नए साल पर छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुंगावली और चंदेरी के बाद अब अशोकनगर जिला मुख्यालय पर भी केंद्रीय विद्यालय 2021 में नवीन सत्र से मॉडल स्कूल में संचालित किया जाएगा.

KV will operate in model school
मॉडल स्कूल में संचालित होगा केवी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 12:33 PM IST

अशोकनगर। 2021 में छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 1 साल पहले अशोकनगर मुख्यालय पर स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय अब नवीन सत्र में संचालित हो सकेगा. जिसके लिए मॉडल स्कूल को चयनित किया गया है. जहां केंद्रीय विद्यालय संचालित हो सकेगा.

मॉडल स्कूल में संचालित होगा केवी
नवीन सत्र से शुरू
होगा केंद्रीय विद्यालय

जिले में मुंगावली और चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जबकि जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय अतिआवश्यक था. जिसको लेकर शहर के नागरिकों द्वारा यह मांग लंबे समय से की जा रही थी कि जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हो सके. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली और चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय संचालित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं उन्होंने ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से मिलकर जिला मुख्यालय पर भी केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत कराया था. लेकिन भवन के अभाव के चलते जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय संचालित नहीं हो सका था. स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के लिए पांच जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके बाद केंद्र की टीम आकर इन पांच स्थानों का निरीक्षण करेगी. जिसके बाद भवन जहां बनना होगा वह टीम के द्वारा ही तय किया जाएगा. 2021 में नवीन सत्र शुरू होगा, जो मॉडल स्कूल में संचालित किया जाएगा.

मॉडल स्कूल में संचालित होगा केंद्रीय विद्यालय

जब तक केंद्रीय विद्यालय का भवन तैयार नहीं होता तब तक केंद्रीय विद्यालय के छात्र मॉडल स्कूल में अपना शिक्षण सत्र शुरू कर सकेंगे. अशोकनगर के सांसद रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए कई प्रयास किए. तब कहीं जाकर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि और स्थाई भवन में विद्यालय संचालित करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. इसी संबंध में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात कर शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं नए शिक्षण सत्र में शुरू करने का निवेदन किया है. ताकि अशोकनगर के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सिंधिया पर लगा था पक्षपात का आरोप

अशोकनगर के छात्र छात्राओं को जिले के बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना पड़ती थी. जिसमें परिजनों पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ता था. लेकिन अब केंद्रीय विद्यालय खुलने से परिवार का खर्च और बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. चंदेरी एवं मुंगावली में केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पक्षपात करने की आरोप भी लग रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व सांसद का विरोध भी दर्ज कराया गया था.

अशोकनगर। 2021 में छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 1 साल पहले अशोकनगर मुख्यालय पर स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय अब नवीन सत्र में संचालित हो सकेगा. जिसके लिए मॉडल स्कूल को चयनित किया गया है. जहां केंद्रीय विद्यालय संचालित हो सकेगा.

मॉडल स्कूल में संचालित होगा केवी
नवीन सत्र से शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय

जिले में मुंगावली और चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जबकि जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय अतिआवश्यक था. जिसको लेकर शहर के नागरिकों द्वारा यह मांग लंबे समय से की जा रही थी कि जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हो सके. बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली और चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय संचालित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं उन्होंने ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री से मिलकर जिला मुख्यालय पर भी केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत कराया था. लेकिन भवन के अभाव के चलते जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय संचालित नहीं हो सका था. स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के लिए पांच जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके बाद केंद्र की टीम आकर इन पांच स्थानों का निरीक्षण करेगी. जिसके बाद भवन जहां बनना होगा वह टीम के द्वारा ही तय किया जाएगा. 2021 में नवीन सत्र शुरू होगा, जो मॉडल स्कूल में संचालित किया जाएगा.

मॉडल स्कूल में संचालित होगा केंद्रीय विद्यालय

जब तक केंद्रीय विद्यालय का भवन तैयार नहीं होता तब तक केंद्रीय विद्यालय के छात्र मॉडल स्कूल में अपना शिक्षण सत्र शुरू कर सकेंगे. अशोकनगर के सांसद रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए कई प्रयास किए. तब कहीं जाकर केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि और स्थाई भवन में विद्यालय संचालित करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं. इसी संबंध में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात कर शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं नए शिक्षण सत्र में शुरू करने का निवेदन किया है. ताकि अशोकनगर के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सिंधिया पर लगा था पक्षपात का आरोप

अशोकनगर के छात्र छात्राओं को जिले के बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना पड़ती थी. जिसमें परिजनों पर अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ता था. लेकिन अब केंद्रीय विद्यालय खुलने से परिवार का खर्च और बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. चंदेरी एवं मुंगावली में केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पक्षपात करने की आरोप भी लग रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व सांसद का विरोध भी दर्ज कराया गया था.

Last Updated : Jan 2, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.