अशोकनगर। 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के पहले गायत्री शक्तिपीठ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें महिलाओं ने 2100 कलश सिर पर रखकर लगभग 3 किलोमीटर शोभायात्रा निकाली. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में पुरुष भी कलश यात्रा में शामिल हुए.
कलश यात्रा सुभाष गंज रामलीला मंच से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए यज्ञ स्थल राजमाता चौराहे पर पहुंची. जहां शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए पंडित श्याम बिहारी दुबे के साथ उनकी टोली का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. पंडित श्री दुबे के 10 मिनट के उद्बोधन के बाद भोजन शाला में प्रसाद वितरण किया गया. बता दें कि गायत्री शक्तिपीठ स्थापना के 40 साल पूरे होने पर अशोक नगर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जो 22 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा.