अशोकनगर। पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अशोक नगर पहुंचे. दौरे पर आए श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कई सवालों के जवाब दिए. प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सिंधिया की हार को लेकर कहा कि इस बार राष्ट्रीय मुद्दे ज्यादा हावी रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठ को उजागर करने में कांग्रेस पार्टी नाकाम साबित हुई है.
कांग्रेस चुनाव के दौरान मार्केटिंग करने में असफल रही
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान किसानों की कर्जमाफी की मार्केटिंग करने में असफल साबित हुई है. वहीं बीजेपी ने उसकी नेगेटिग मार्केटिंग की है. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में युवा पीढ़ी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान जैसे मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि वे जनमत को स्वीकार करते हैं.
प्रभारी मंत्री ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कहा कि किसानों का कर्ज माफ निश्चित रूप से होगा. इसके लिए कमलनाथ सरकार प्रतिबद्ध है.
हार के बाद भी सिंधिया का कद बढ़ा
वहीं चुनाव में मिली हार पर शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन उनका राजनीति में कद कम नहीं हुआ है, बल्कि और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहद दुख है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कैसे हार गये. शिक्षा मंत्री ने विद्युत कटौती की बात को लेकर कहा कि लगातार चुनाव के चलते मेंटेनेंस नहीं पाया था. वहीं अब चुनाव के बाद कहीं कहीं पर बिजली बंद करके मेंटेनेंस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली है और कमलनाथ सरकार इसे देने के लिए कटिबद्ध है.