अशोकनगर। ग्वालियर जोन के आईजी अविनाश शर्मा ने जिले का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण भी मौके पर कराया. जिसके बाद पुलिस लाइन में दरबार लगाया, जिसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए बताया कि पुलिस का पहला काम है जनता की सुनवाई करना. जनता का कोई भी व्यक्ति यदि थाने में आता है तो पुलिस का काम है उसकी बात को ध्यान से सुनना और ना केवल सुनवाई करना बल्कि तत्परता से कार्रवाई भी करना.
आईजी ने दरबार लगाकर दी नसीहत
आईजी अविनाश शर्मा का कहना है कि आप यह सोचिए कि किसी फरियादी की जगह यदि आप स्वयं हो तो क्या आप पुलिस के व्यवहार से संतुष्ट होते हैं. यदि आप इस नीति से अपनी नौकरी करेंगे तो आपको स्वयं ही यह समझ में आ जाएगा. हालांकि कोरोना के चलते आईजी शर्मा ने परेड का निरीक्षण नहीं किया. इस दौरान उन्होंने अच्छे काम के लिए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की सराहना भी की.
पुलिकर्मी ने आईजी से की मांग
पुलिस लाइन के आरआई अखिलेश राय ने आईजी शर्मा को वाहनों की कमी के बारे में भी बताया. जिस पर आईजी ने पत्राचार करने की बात कही. इसके अलावा मोहरी पुलिस लाइन की मरम्मत की मांग भी आरआई द्वारा की गई. इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया सहित समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे.