अशोकनगर। मध्यप्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी मुद्दों में सिंधिया की संपत्ति और कुत्ते की समाधि पर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच कमलनाथ ने कुत्ते की समाधि को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "मैं महाराजा नहीं हूं कोई मेरा गुलाम नहीं है, मैं मामा नहीं हूं, मैं अपनी जेब में नारियल नहीं रखता हूं, मैं घोषणाएं नहीं करता हूं, मैं झूठ नहीं बोलता, मैंने कभी चाय नहीं बेंची, मैं तो कमलनाथ हूं, मैं कुत्ते की समाधि नहीं बनाई मैंने तो मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया है". ये बात उन्होंने अशोकनगर विधानसभा के ग्राम राजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
सिंधिया की संपत्ति और कुत्ते की समाधी?
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कुछ ही दिन पहले हमला बोलते हुए कहा था कि, सिंधिया ने एक कुत्ते की समाधि को 13 करोड़ में बेच दिया. उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा की स्वर्गवास के दिन उनके एक वफादार कुत्ते की भी मौत हुई थी. उस कुत्ते की याद में एक समाधि ग्वालियर में बनवाई गई, लेकिन उस वफादार कुत्ते की समाधि भी 13 करोड़ में बेचने का काम सिंधिया द्वारा किया गया. हालांकि अब एमपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुरारी लाल दोई और प्रवक्ता केके मिश्रा ने दस्तावेज भी पेश किए हैं.
ये भी पढ़ें: मैं हर भाषण से पहले घुटने पर बैठकर जनता को प्रणाम करूंगा, ये हमारे संस्कार हैं: CM शिवराज
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के पक्ष में सभा को संबोधित करने राजपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कमलनाथ ने जनता को भावुकता भरा संदेश देते हुए कहा कि "मैं आपको बधाई देता हूं कि डेढ़ साल पहले लोकसभा चुनाव में आपने पूरे प्रदेश में आजाद होने का संदेश दिया था".