अशोकनगर। अगर आप भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यहां देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे की भी फेसबुक आईडी हैकर द्वारा हैक कर ली गई है. यदि आप फेसबुक चला रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हैकर्स द्वारा आपकी भी फेसबुक आईडी हैक की जा सकती है. ऐसा ही एक मामला अशोक नगर से सामने आया है.
देहात थाना प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक
देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे की फेसबुक आईडी को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है. हैकर्स द्वारा इस फेसबुक आईडी से जुड़े लोगों से पैसों की मांग की जा रही है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि अगर पुलिस वालों के साथ हैकर ऐसा कर सकते हैं, तो आमजन अपना बचाव कैसे कर सकते हैं. देहात थाना प्रभारी को उनके मिलने वालों से यह जानकारी लगी कि उनकी आईडी से पैसे मांगने की बात की जा रही है, तो लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क किया. तब उन्हें पता चल सका कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला गैंग, मामला दर्ज
देहात थाना प्रभारी ने लोगों से की ये अपील
अपनी आईडी हैक होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने फेसबुक एवं सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी जिसमें उनके द्वारा फेसबुक पर लिखा गया ''कि मेरी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है और हैकर्स द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है इसलिए सभी लोग ध्यान दें'' साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि यदि आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो आपको अपनी फेसबुक आईडी बंद करते समय लॉगआउट करना चाहिए एवं कॉल आने पर किसी भी व्यक्ति को अपनी ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी चाहिए. यदि फिर भी आपकी आईडी को अगर कोई हैक करता है, तो जैसे ही आप को जानकारी मिले उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें.