ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार, करीब 1 लाख के मोबाइल जब्त - अशोकनगर न्यूज

मुंगावली रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग के दौरान जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं उसके बयान के आधार पर चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मुंगवाली रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 3:40 PM IST

अशोकनगर। मुंगावली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 48 साल के सुरेंद्र जैन को मोबाइल चोरी करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है.

आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए मोबाइल को स्थानीय दुकान संचालक ओमप्रकाश कुशवाहा को बेचता था. आरोपी के बयान के आधार पर तत्काल प्रभाव से जीआरपी ने ओमप्रकाश की मोबाइल दुकान पर छापा मारा. यहां से पुलिस को 14 मोबाइल मिले. इन मोबाइलों की कीमत करीब 1 लाख 9 हजार 600 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि मोबाइलों के IMEI की जांच कराई जाएगी. जिसमें यह पता चल सकेगा कि इन मोबाइल का उपयोग किसी अपराध में तो नहीं किया जा रहा. अगर किसी अपराध में इन मोबाइल नंबर्स का उपयोग किया गया है, तो उसके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा.

अशोकनगर। मुंगावली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 48 साल के सुरेंद्र जैन को मोबाइल चोरी करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी नशे की हालत में था. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है.

आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए मोबाइल को स्थानीय दुकान संचालक ओमप्रकाश कुशवाहा को बेचता था. आरोपी के बयान के आधार पर तत्काल प्रभाव से जीआरपी ने ओमप्रकाश की मोबाइल दुकान पर छापा मारा. यहां से पुलिस को 14 मोबाइल मिले. इन मोबाइलों की कीमत करीब 1 लाख 9 हजार 600 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ओमप्रकाश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल चोरी का आरोपी और खरीदार गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि मोबाइलों के IMEI की जांच कराई जाएगी. जिसमें यह पता चल सकेगा कि इन मोबाइल का उपयोग किसी अपराध में तो नहीं किया जा रहा. अगर किसी अपराध में इन मोबाइल नंबर्स का उपयोग किया गया है, तो उसके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा.

Intro:अशोकनगर। मुंगावली रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 16 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग ₹100000 बताई जा रही है.आपको बता दें जिस युवक को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है उस पर पहले से कई अपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं पुलिस ने युवक पर चोरी का मामला भी दर्ज कर लिया है. जिसके बाद युवक को कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया.


Body:अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा सर्चिंग की जा रही थी. इसी दौरान 48 साल के सुरेंद्र जैन निवासी पुराना बाजार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक को जिस समय गिरफ्तार किया गया वह नशे की हालत में था. उसके पास से दो मोबाइल मिले, जब युवक से जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वयं के द्वारा लोगों के मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की है. युवक ने बताया कि उसने 14 मोबाइल मुंगावली तहसील में आने वाले ढूढेर निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोविंद कुशवाहा को बेचे है. जिस पर तत्काल प्रभाव से जीआरपी पुलिस ने ओमप्रकाश की मोबाइल दुकान पर छापा मारा.जिसमें पुलिस को 14 मोबाइल मिले. इन मोबाइलों की कीमत जीआरपी पुलिस के मुताबिक 1लाख 9हजार 600 रुपये बताई जा रही है.


Conclusion:जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया की मोबाइल की आईएमइआई की जांच कराई जाएगी. जिसमें यह पता चल सकेगा कि इन मोबाइल का उपयोग किसी अपराध में तो नहीं किया जा रहा. अगर किसी अपराध में इन मोबाइल का उपयोग किया गया है तो उसके आधार पर धाराओं में इजाफा किया जाएगा.
बाइट-जसवंत सिंह परमार, जीआरपी थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.